वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि कांग्रेस और पटेल आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल के बीच आरक्षण के जिस फॉर्मूले पर सहमति बनी है वो संवैधानिक रूप से तर्कसंगत नहीं है. उन्होंने दोनों पर इस मुद्दे को लेकर गुजरात के लोगों के साथा धोखा करने का आरोप लगाया.
गुजरात के लिए बीजेपी के चुनाव प्रभारी जेटली ने अहमदाबाद में संवाददाताओं से बातचीत में दावा किया कि ऐसे हथकंडों के जरिए राजनीतिक लाभ लेने की कांग्रेस की कोशिश गुजरात को अराजकता की स्थिति में ढकेल देगी.
उन्होंने कहा कि पटेल समुदाय के लिए आरक्षण का फार्मूला कानूनी और संवैधानिक रूप से तर्कसंगत नहीं है. गुजरात के लोग समझदार हैं और वे ऐसे ‘धोखे’ का शिकार नहीं होंगे.
किसी का नाम लिए बिना जेटली ने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व अराजकतावादी ताकतों के जाल में फंस रहा है.
कांग्रेस सरकार की तरह राफेल सौदे में बिचौलिए नहीं थे
वहीं राफेल लड़ाकू विमान सौदे को लेकर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के सवाल उठाने पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकारों के विपरीत लड़ाकू विमान सौदे में कोई ‘क्वात्रोची’ नहीं था.
जेटली ने संवाददाताओं से कहा, ‘ये (राफेल सौदा) दो सरकारों के बीच की सीधी लेनदेन थी. ये कांग्रेस सरकारों की तरह नहीं था, जहां हर लेनदेन में बिचौलिए हुआ करते थे. इस लेनदेन में कोई क्वात्रोची नहीं था.’ उन्होंने कहा कि भारतीय वायुसेना की मारक क्षमता में वृद्धि के लिए राफेल सौदा किया गया है.
सईद को पाकिस्तान में रिहा किए जाने को लेकर राहुल गांधी के चुटकी लिए जाने पर जेटली ने कहा, ‘वे बड़े नेता हैं. इस तरह का अपरिपक्व व्यवहार और शब्दों का प्रयोग उन्हें शोभा नहीं देता.’
अरुण जेटली ने यहां पाकिस्तान को भी लताड़ लगाई. उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान ने 26/11 अटैक के बरसी के दो दिन पहले आतंकी हाफिज सईद की रिहाई की है तो इसे पुरी दुनिया देख रही है.
Agar unhone (Pakistan) aaj ke kand (26/11 attack) se 2 din pehle us apradhi (Hafiz saeed) ki rihayi ki hai, to puri duniya ek aawaz me bol rhi hai, ki aisa desh jo aatank ka samarthan karta hai, uske liye puri duniya ke parivaar me koi jagah nahi hai: FM Arun Jaitley in Surat pic.twitter.com/u0fQKCxp4L
— ANI (@ANI) November 26, 2017
पुरी दुनिया एक आवाज में बोल रही है कि जो देश आतंक का समर्थन करता हो, वो इस परिवार का हिस्सा नहीं हो सकता. पिछले 8 महीने से हाल ये है कि जो लश्कर का कमांडर बनेगा, वो ज्यादा दिन नहीं बचेगा.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.