live
S M L

गुजरात चुनाव 2017ः मैदान में हैं 397 करोड़पति उम्मीदवार

231.93 करोड़ रूपए के साथ दसकरोई सीट से कांग्रेस के पंकज पटेल सबसे अमीर उम्मीदवार हैं. उनके बाद दूसरे नंबर पर कांग्रेस के ही राजकोट-वेस्ट सीट से इंद्रनील राजगुरू हैं. उनकी कुल संपत्ति 141.22 करोड़ रूपए है

Updated On: Dec 09, 2017 02:00 PM IST

Bhasha

0
गुजरात चुनाव 2017ः मैदान में हैं 397 करोड़पति उम्मीदवार

गुजरात विधानसभा चुनाव में कुल 397 उम्मीदवार करोड़पति हैं. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) और गुजरात इलेक्शन वॉच (जीईडब्ल्यू) की रिपोर्ट के मुताबिक पहले चरण में चुनाव में उतरने वाले कुल 977 उम्मीदवारों में से 198 ने एक करोड़ रूपए से अधिक की संपत्ति घोषित की है.
दूसरे चरण के कुल 851 उम्मीदवारों में से 199 करोड़पति हैं. इस अध्ययन के मुताबिक 397 करोड़पति उम्मीदवारों में से 131 ने पांच करोड़ रूपए की संपत्ति की घोषणा की है. वहीं 124 अन्य उम्मीदवारों ने दो करोड़ रूपए से पांच करोड़ रूपए की चल और अचल संपत्ति घोषित की है.

सत्तारूढ़ बीजेपी ने 142 करोड़पति उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है जबकि विपक्षी कांग्रेस की ओर से ऐसे 127 उम्मीदवार हैं. एनसीपी ने 17 करोड़पति उम्मीदवारों को उतारा है जबकि आप के 13 उम्मीदवार और बीएसपी के पांच उम्मीदवार करोड़पति हैं.

231.93 करोड़ रूपए की संपत्ति वाले पंकज पटेल सबसे धनी उम्मीदवार 

सबसे अमीर उम्मीदवार दसकरोई सीट से कांग्रेस के पंकज पटेल हैं. उनकी कुल संपत्ति 231.93 करोड़ रूपए है. उनके बाद दूसरे नंबर पर कांग्रेस के ही राजकोट-वेस्ट सीट से इंद्रनील राजगुरू हैं. उनकी कुल संपत्ति 141.22 करोड़ रूपए है.

तीसरे नंबर पर बोटाड सीट से बीजेपी उम्मीदवार सौरभ पटेल हैं. वो गुजरात के पूर्व वित्त मंत्री भी हैं. उनकी कुल संपत्ति 123.78 करोड़ रूपए है.

इसके ठीक विपरीत 56 निर्दलीय उम्मीदवार भी करोड़पति हैं. वहीं छह निर्दलीय उम्मीदवारों ने घोषणा की है कि उनके पास कोई चल-अचल संपत्ति नहीं है.

पहले चरण का मतदान शनिवार सुबह शुरू हो गया. दूसरा चरण 14 दिसंबर को है और मतगणना 18 दिसंबर को होगी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi