live
S M L

गुजरात-हिमाचल चुनाव 2017: जानें नतीजों को लेकर किसने क्या कहा

गुजरात और हिमाचल विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती जारी है. ताजा रुझानों की माने तो दोनों ही राज्यों में बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है

Updated On: Dec 18, 2017 04:09 PM IST

FP Staff

0
गुजरात-हिमाचल चुनाव 2017: जानें नतीजों को लेकर किसने क्या कहा

गुजरात और हिमाचल विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती जारी है. ताजा रुझानों की माने तो दोनों ही राज्यों में बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है. शुरुआती रुझानों में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. लेकिन बाद में बीजेपी ने बढ़त बना ली है. गुजरात में बीजेपी लगातार छठी बार जीत की उम्मीद कर रही है. जबकि लगभग दो दशक से विपक्ष में रही कांग्रेस को सत्ता में आने की उम्मीद है.

जानें नतीजों को लेकर किसका क्या है कहना...

मैं गुजरात और हिमाचल की जनता को बीजेपी पर भरोसा करने के लिए धन्यवाद कहना चाहता हूं. ये जीत विकास-विवाद की जीत है. कार्यकर्ताओं के परिश्रम की जीत है: विधानसभा चुनावों के नतीजों पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह

चुनाव नतीजों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहली प्रतिक्रया आई है. मोदी ने कहा, 'जीता विकास, जीता गुजरात। जय जय गरवी गुजरात!'

सूरत, राजकोट और अहमदाबाद में ईवीएम मशीनों से छेड़छाड़ हुई थी. जहां छेड़छाड़ हुई वहां अंतर बेहद कम था. गुजरात की जनता को और अधिक जागरूक होने की जरूरत है: गुजरात विधानसभा चुनावों के नतीजों पर हार्दिक पटेल

अपनी जीत पर जिग्नेश मेवानी बोले- मेरा समर्थन करने के लिए वडगाम के लोगों को शुक्रिया अदा करना चाहिए. अब मैं विधानसभा में गुजरात के पिछड़े वर्गों के लिए आवाज उठाउंगा

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी को लेकर कहा है कि मैं अभी कुछ नहीं बोलूंगा, वो हाल ही में कांग्रेस अध्यक्ष बने हैं. लेकिन सिर मुंडवाते ही ओले पड़े हैं.

बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामील ने कहा, पार्टी अध्यक्ष ने 150 कहा था. लेकिन हम जैसे लोग जो जमीन पर घूमते हैं, उन्होंने 105 सीटें जीतने की बात कही थी.

संसद पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिखाया विक्ट्री साइन.

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि हिमाचल और गुजरात दोनों ही राज्यों में हम बहुमत के साथ सरकार बनाएंगे.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने कहा है कि गुजरात के लोगों का मूड कांग्रेस को जीत दिलाएगा, शुरुआती रुझानों को लेकर ज्यादा कुछ नहीं कह सकते, फाइनल रिजल्ट आने दीजिए.

मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा, "ईवीएम पर उठ रहे सवालों का जवाब हमने पहले ही मीडिया में दे दिया है. गुजरात के हर पोलिंग स्टेशन पर वीवीपैट लगाए थे, जिससे लोगों को पता चल सके कि उन्होंने किसको वोट दिया है, अब इन पर सवाल उचित नहीं लगते. मैं विश्वास दिलाना चाहता हूं कि ईवीएम टेंपर नहीं किये जा सकते."

बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा का कहना है कि कांग्रेस नर्वस है

गुजरात चुनाव नतीजे: योगेंद्र यादव ने कहा है कि पीएम मोदी और राहुल गांधी के बीच ड्रा रहा है.

गुजरात-हिमाचल चुनाव नतीजे: अनिल विज ने कहा, राहुल बाबा का गुब्बारा फूट गया है.

हिमाचल प्रदेश चुनाव: शिमला ग्रामीण से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने कहा है कि मुझे यकीन है कि अंत में कांग्रेस की जीत होगी और राज्य में कांग्रेस की सरकार बनेगी

Tags: assembly election result 2017assembly elections 2017assembly pollsassembly polls in 2017assembly polls in Gujaratassembly polls indiaBjpCongresselection counting live today Gujaratelection resultelections 2017gujarat assembly constituencygujarat assembly constituency mapgujarat assembly election 2017gujarat assembly election resultsgujarat assembly election results 2017gujarat assembly elections 2017Gujarat Assembly elections resultsgujarat assembly elections results 2017gujarat assembly poll predictiongujarat assembly poll prediction 2017gujarat assembly poll surveygujarat assembly polls resultgujarat assembly polls result 2017gujarat assembly seatsgujarat bjp candidate list 2017gujarat bjp candidates 2017gujarat chunav resultgujarat chunav result 2017gujarat chunav result livegujarat constituency wise resultgujarat electiongujarat election 2017 who will wingujarat election congress candidategujarat election congress candidate listgujarat election live countinggujarat election live counting resultgujarat election live result 2017gujarat election live vote countinggujarat election party listgujarat election party namegujarat election party wise resultGujarat election resultgujarat election resultsgujarat election results 2017gujarat lok sabha constituencygujarat political partygujarat Poll resultsHardik PatelHimachal Pradesh assembly elections 2017 resultsHimachal Pradesh Poll resultsHP assembly elections results 2017PM Narendra ModiRahul GandhiVidhan sabha election resultsVidhan sabha election results 2017who will win gujarat electionगुजरात चुनाव परिणामगुजरात चुनाव परिणाम 2017गुजरात विधानसभा चुनाव परिणाम
0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi