हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.
गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों में बीजेपी के बेहतर बढ़त हासिल करने पर प्रतिक्रिया देते हुए गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा कि राहुल गांधी का शुरूआती पारी में स्कोर शून्य रहा है.
पर्रिकर ने कहा कि दो राज्यों के परिणाम से ये स्पष्ट हो गया है कि भगवा पार्टी 2019 के लोकसभा चुनावों में जीतने जा रही है.
पर्रीकर ने कहा, ‘बीजेपी के पक्ष में आए विधानसभा चुनाव परिणाम से ये संकेत मिलता है कि 2019 में लोकसभा चुनाव में पार्टी जीतेगी और केंद्र में अगली सरकार का गठन करेगी.’
बिना किसी परेशानी के कर्नाटक का चुनाव जीतेगी बीजेपी
उन्होंने कहा, ‘हम इस बात से आश्वस्त हैं कि बीजेपी कर्नाटक में ( अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों में ) भी बेहतर तरीके से चुनाव जीतेगी.’
राहुल पर हमला करते हुए पूर्व रक्षा मंत्री ने ये भी कहा कि उनकी लोकप्रियता पार्टी (कांग्रेस) से कम है जबकि (प्रधानमंत्री नरेंद्र) मोदी की लोकप्रियता पार्टी से अधिक है.
ये पूछने पर कि प्रधानमंत्री के अभियान से बीजेपी को गुजरात में सरकार में बने रहने में सफलता मिली है, पर्रिकर ने कहा, ‘प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) का अपना जादू है. प्रधानमंत्री पार्टी को आगे ले जा रहे हैं. वो एकमात्र ऐसे नेता हैं जिनकी लोकप्रियता पार्टी से अधिक है.’
उन्होंने कहा, ‘राहुल गांधी के मामले में ये उलटा है. उनकी लोकप्रियता उनकी पार्टी से कम है.’
ये बीजेपी की नैतिक हार है
वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि गुजरात में बीजेपी की लिए नैतिक हार हुई है. राज्य के लोगों ने ‘2019 के लिए बिल्ली के गले में घंटी बांध दी है.’
गुजरात के लोगों को ‘इस घड़ी में बहुत ही संतुलित फैसला’ देने के लिए बधाई देते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि ये सत्तारुढ़ दल के लिए अपनी इज्जत बचाने वाली जीत है.
उन्होंने ट्वीट किया, ‘ये बीजेपी के लिए अस्थायी और अपनी इज्जत बचाने वाली जीत है. ये उसके नैतिक हार को दर्शाती है. गुजरात ने आम लोगों पर किए गए अत्याचार, बेचैनी एवं उनके साथ की गई नाइंसाफी के खिलाफ मतदान किया.’
टीएमसी की प्रमुख ने ‘बीजेपी को बैकफुट पर पहुंचाने के लिए’ हाल ही में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की प्रशंसा की थी.