गुजरात और हिमाचल के हालिया विधानसभा चुनाव संपन्न हो गए हैं. मतदान खत्म होने के साथ ही अगले मिनट से टीवी चैनलों, अखबारों, सोशल मीडिया पर एग्जिट पोल की चर्चा होने लगी. आम क्या खास क्या, सबके दिमाग में एक ही बात. आखिर किस पार्टी को कितनी सीट मिलेगी. इस बहस में तेजस्वी यादव भी कूद पड़े.
उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल पर उछलनेवाले जरा बिहार विधानसभा चुनाव का वक्त भी याद कर लें. जब सभी सर्वे में बीजेपी को जिता दिया गया था. लेकिन परिणाम सबके सामने है.
Remember #ExitPoll predictions for Bihar Elections- 2015
Today's Chanakya: BJP-155 GA-83 NewsX/CNX: BJP- 95 GA -135 Times Now-CVoter: BJP-111 GA-122 Dainik Jagran: BJP-130 GA - 97 ABP/ Nielsen: BJP-130 GA- 108 India Today-Cicero:BJP-120 GA- 117बाक़ी जो है वह हईय है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) December 14, 2017
उन्होने पत्रकार समीर अब्बास से ट्वीट पर कहा कि सबसे सटीक माने जाने वाले टूडे चाणक्य ने बिहार चुनाव के वक्त बीजेपी को 155 सीट दे चुकी थी. आरजेडी-जेडीयू गठबंधन को मात्र 55 सीट पर समेट दिया था. हुआ इसका ठीक उल्टा. गठबंधन को मिली 178 और बीजेपी को मिली 53.
अब्बास साहब! बिहार चुनाव में इस सबसे सटीक माने जाने वाले @TodaysChanakya ने बीजेपी की 155 सीट की भविष्यवाणी की थी और आयी 53! हमारी 55 की भविष्यवाणी थी और आई 178! https://t.co/kHfB5meVsU
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) December 14, 2017
एक और ट्वीट में तेजस्वी ने कहा कि दो बातें होंगी. पहला एग्जिट पोल का नतीजा बिहार की तरह होगा. दूसरा ईवीएम का पर्वताकार जिन्न अपने पक्ष में करने के लिए माहौल बनाया और बनवाया जा रहा है.
दो बातें हो सकती है।
* पहला ऐसे #ExitPolls का हश्र बिहार की तरह होगा।* दूसरा ईवीएम का पर्वताकार जिन्न अपने पक्ष में करने से पहले माहौल बनाया और बनवाया जा रहा है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) December 14, 2017
इस बीच उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा. कहा कि सीएम विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं. अगर विकास किए होते तो समीक्षा करने की नौबत नहीं आती.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.