बीजेपी किसी तरह सत्ता बचाने में कामयाब रही है
यादव ने चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद कहा कि गुजरात में कांग्रेस ने बेहतर प्रदर्शन कर अपनी सीटों में इजाफा किया है. इस चुनाव में बीजेपी किसी तरह अपनी सत्ता बचाने में कामयाब रही. उन्होंने दावा किया कि जल्द ही गुजरात के लोगों का बीजेपी से मोहभंग हो जाएगा.
शरद यादव की अगुवाई वाला जदयू का बागी गुट गुजरात में कांग्रेस के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ा था. राज्य में चार सीटों पर शरद गुट ने उम्मीदवार उतारे थे. इनमें गुट के नेता छोटू भाई बसावा सहित दो उम्मीदवारों को जीत मिली है.
यादव ने कहा ‘ये संतोष की बात है कि कांग्रेस ने गुजरात में पहले के मुकाबले सीटों की संख्या बढ़ाने में बड़ी सफलता हासिल की है. मैं इसके लिए राहुल गांधी को बधाई देता हूं, जिनके अथक प्रयासों से कांग्रेस गुजरात में इस मुकाम तक पहुंची है.’
उन्होंने कहा ‘मैं जनादेश का सम्मान करता हूं, बावजूद इसके कि सत्तारूढ़ दल ने बहुत कम अंतर के साथ जीत दर्ज की है, फिर भी मुझे लगता है, जल्द ही गुजरात के लोग देश के अन्य राज्यों के लोगों की तरह खुद को परेशान और दुखी महसूस करेंगे.’
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुजरात और हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को फोन करके बधाई दी.
मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार नीतीश ने गुजरात और हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव में बीजेपी मोदी-शाह को फोन करके बधाई दी.
मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधान सभा चुनाव में जीत के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बीजेपी को बधाई. गुजरात में जीत का दावा करने वाली कांग्रेस हिमाचल भी हार गई.
वहीं जदयू के बागी पूर्व सांसद शरद यादव ने गुजरात विधानसभा चुनाव के परिणाम को कांग्रेस के लिए बड़ी सफलता बताया है. उन्होंने इसके लिए पार्टी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राहुल गांधी को बधाई दी है.