कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि बीजेपी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल, महात्मा गांधी और सुभाष चंद्र बोस जैसे नेताओं को ‘उत्पाद’ में तब्दील कर दिया है.
राहुल ने शुक्रवार को गुजरात के आणंद जिले में एक जनसभा में कहा, ‘आपने (प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भरत सिंह सोलंकी) ने कहा कि सरदार पटेल कांग्रेस के नेता थे.’
उन्होंने कहा कि, ‘ये एक तथ्य है कि वे (सरदार पटेल) कांग्रेस के नेता थे. यदि हम सरदार पटेल को समझने के लिए गहरे तक जाएं तो हम पाएंगे कि वो गुजरात के हृदय में रची बसी एक आवाज हैं.’
राहुल ने कहा, ‘सरदार पटेल न तो नरेंद्र मोदी से संबंधित हैं और न ही राहुल गांधी या सोलंकी से, न ही गुजरात या भारत से, वे पूरी दुनिया से संबंधित हैं.’
अरुण जेटली के कार्यालय ने तैयार किया है बीजेपी का घोषणापत्र
उन्होंने घोषणापत्र को लेकर भी बीजेपी की आलोचना की. कहा कि ये गुजरात के लोगों से विमर्श किए बिना वित्त मंत्री अरुण जेटली के कार्यालय में जल्दबाजी में तैयार किया गया.
इस बीच शनिवार को गुजरात में पहले चरण की 89 सीटों के लिए शनिवार सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ. बीते एक महीने से हाईवोल्टेज चुनावी प्रचार के बीच बीजेपी और कांग्रेसी नेताओं के बीच चल रही जुबानी जंग को सुन रही जनता के फैसला सुनाने की घड़ी आ चुकी है.
वोटिंग के इस चरण में 182 में से कुल 89 सीटों पर वोटिंग होगी. इन सारी सीटों पर कुल मतदाताओं की संख्य 2,12,31,652 है जिसमें 1,11,05,933 पुरुष और 1,01,25,472 महिलाएं हैं. सबसे ज्यादा मतदाता कामरेज विधानसभा में हैं और सबसे कम मतदाताओं वाली विधानसभा सूरत उत्तरी सीट पर हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.