गुजरात चुनाव से पहले कांग्रेस ने अपना चुनावी घोषणापत्र जारी कर दिया है. गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी के नेतृत्व में लगातार पूरे राज्य में जोर-शोर से चुनाव प्रचार में लगी हुई है. इस चुनाव से पहले उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भी दाखिल कर दिया है.
Congress party releases its election manifesto ahead of #GujaratElection2017, in Ahmedabad pic.twitter.com/0Kxj8XIqbH
— ANI (@ANI) December 4, 2017
किसानों पर मेहरबान कांग्रेस
अहमदाबाद में पार्टी का चुनावी घोषणापत्र जारी करते हुए मौके पर पार्टी के गुजरात प्रभारी अशोक गहलोत, रणदीप सिंह सुरजेवाला आदि मौजूद थे. इस घोषणापत्र में कांग्रेस पार्टी का मुख्य ध्यान किसानों को राहत पहुंचाने पर है. अपने घोषणापत्र में पार्टी ने किसानों के ऋण माफी का वादा किया है. इसके अलावा उन्होंने किसानों को सिंचाई के लिए 16 घंटे बिजली देने का भी वादा किया है.
भरत सिंह सोलंकी ने पार्टी का मेनिफेस्टो जारी करते हुए बताया कि पाटीदारों से किए गए वादे किस तरह पूरे किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि कांग्रेस पाटीदारों को ST/SC और OBC के 49% को छुए बिना आर्टिकल 31 (C) को ध्यान में रखते हुए संविधान के आर्टिकल 46 के तहत आरक्षण का बिल लाएगी.
आर्टिकल 46 के तहत कहा गया है कि 15 (4) और 16 (4) के तहत जिन्हें इसका फायदा नहीं मिलता, समाज के ऐसे लोगों को शिक्षा और आर्थिक फायदा मिले इसके लिए खास आयोग बनाया जाएगा.
घोषणापत्र में कांग्रेस के वादे-
- किसानों का कर्जमाफ होगा और किसानों को 16 घंटे बिजली दी जाएगी.
- सभी वर्गों के छोटे व्यापारियों को 100 प्रतिशत आर्थिक सहायता दी जाएगी.
- सभी लड़कियों के लिए 100 प्रतिशत मुफ्त शिक्षा. सभी महिलाओं के लिए मकान.
- राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद पेट्रोल, डीजल के दाम 10 रुपए प्रतिलीटर तक होंगे कम.
- बिजली बिलों में 50 प्रतिशत तक कम किए जाएंगे.
- छोटे व्यापारियों और छोटे निर्माताओं को जीएसटी में छूट दी जाएगी.
- सभी बड़े अपराध के निपटारे के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन किया जाएगा.
- अगले पांच साल में 25 लाख हाउसिंग यूनिट्स बनाए जाएंगे.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.