live
S M L

गुजरात में हिंसा फैलाने की कांग्रेस की कोशिश विफल, राहुल गांधी एक्शन लें: विजय रुपाणी

गुजरात के साबरकांठा जिले के हिम्मतनगर में बीते 28 सितंबर को 14 महीने की बच्ची के साथ रेप की घटना सामने आई थी. इसके बाद स्थानीय लोगों में उत्तर भारतीयों के प्रति गुस्सा भड़क उठा था

Updated On: Oct 15, 2018 02:50 PM IST

FP Staff

0
गुजरात में हिंसा फैलाने की कांग्रेस की कोशिश विफल, राहुल गांधी एक्शन लें: विजय रुपाणी

गुजरात में बिहारियों पर हमले और उनके पलायन की घटना के लिए राज्य के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने कांग्रेस पर हमला बोला है. रुपाणी ने कहा कि, 'गुजरात सरकार ने राज्य में गैर-गुजरातियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त कदम उठाए हैं. हम भड़काऊ भाषण देने वाले विधायक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे. इसके साथ ही हमने घटना में शामिल सभी लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया है.'

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने गुजरात में हुई घटना के लिए कांग्रेस को दोषी करार देते हुए कहा कि, 'राज्य में हिंसा को उकसाने का कांग्रेस का प्रयास विफल हो गया है. लेकिन मुझे लगता है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को इस पर कार्रवाई करनी चाहिए. कांग्रेस का स्टैंड स्पष्ट होना चाहिए और पार्टी को उचित कार्रवाई करनी चाहिए.'

क्या था मामला?

गुजरात के साबरकांठा जिले के हिम्मतनगर में बीते 28 सितंबर को 14 महीने की बच्ची के साथ रेप की घटना सामने आई थी. पुलिस ने फौरन कार्रवाई करते हुए रेप के आरोपी बिहार के रहने वाले रविंद्र साहू नाम को गिरफ्तार कर लिया था. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में उत्तर भारतीयों के प्रति गुस्सा भड़क उठा था. इसके बाद स्थानीय लोगों ने विशेषकर बिहार और यूपी से वहां काम करने गए लोगों को अपना निशाना बनाना शुरू कर दिया था.

गैर गुजरातियों के खिलाफ हिंसा के मामले में पुलिस ने 500 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया और 61 मामले दर्ज किए गए. अलग से, सात मामले सूचना प्रौद्योगिकी कानून के तहत दर्ज किए गए और 20 लोग सोशल मीडिया पर घृणा संदेश फैलाने के आरोप में गिरफ्तार किए गए. इसके साथ ही लोगों में विश्वास पैदा के लिए प्रभावित इलाकों में पुलिस ने गश्त लगानी भी शुरु कर दी थी.

मामले में राजनीति भी शुरु हो गई और कांग्रेस और बीजेपी पर आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर लगातार जारी है. वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी हमलों की निंदा की थी और गुजरात की भाजपा सरकार पर हिंसा रोक पाने में विफल रहने का आरोप लगाया था. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के लोगों से अपील की थी कि वे जहां हैं, वहीं रुके रहें. उनकी सुरक्षा के बिहार सरकार कार्य कर रही है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi