चुनाव आयोग ने राहुल गांधी के इंटरव्यू पर उन्हें नोटिस भेजा है. आयोग ने यह नोटिस चुनाव संहिता के उल्लंघन पर दिया है. दरअसल राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने के बाद गुजराती चैनल जीएसटीवी को एक इंटरव्यू दिया था. इस इंटरव्यू के बाद राहुल गांधी पर यह आरोप लगाया गया था कि उन्होंने चुनाव संहिता का उल्लंघन किया है. चुनाव आयोग ने इस मामले की जांच करने का भरोसा दिया था. चुनाव संहिता उल्लंघन करने के मामले में चुनाव आयोग ने राहुल गांधी को नोटिस दे दिया है. राहुल गांधी को 18 दिसंबर शाम 5 बजे तक इस नोटिस का जवाब देना है.
टीवी चैनल पर भी कार्यवाई
चुनाव आयोग ने गुजरात के चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर को निर्देश दिया कि राज्य में उन सभी टीवी चैनलों के खिलाफ एफआईआर किया जाए, जिन्होंने राहुल गांधी का इंटरव्यू प्रसारित किया था. चुनाव आयोग का कहना है कि यह चुनाव संहिता का उल्लंघन है. पोल पैनल ने कांग्रेस को यह भी बताने को कहा है कि क्यों उनके खिलाफ कोई कार्यवाई नहीं करना चाहिए.
चुनाव आयोग के ऑफिस पहुंचे कांग्रेस के नेता
राहुल गांधी को नोटिस भेज जाने के बाद कांग्रेस का एक डेलीगेशन दिल्ली में चुनाव आयोग के दफ्तर पहुंचा है. इन नेताओं का कहना है, 'पीएम मोदी, बीजेपी प्रेसिडेंट, फाइनेंस मिनिस्टर अरुण जेटली और रेल मिनिस्टर पीयूष गोयल ने बार-बार चुनाव संहिता का उल्लंघन किया है. पीएम ने फिक्की के मंच का गलत इस्तेमाल करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा. चुनाव आयोग को पक्षपात नहीं करना चाहिए.'
Congress delegation reaches Election Commission office in Delhi, says 'PM Modi, BJP President Amit Shah, FM Arun Jaitley & RM Piyush Goyal have violated Model Code of Conduct again & again. PM misused the FICCI platform to attack Cong, EC should stay unbiased'. pic.twitter.com/I5REneD7ZF
— ANI (@ANI) December 13, 2017
दिल्ली में चुनाव आयोग के दफ्तर पहुंचे रणदीप सुरजेवाला का कहना है कि 2014 में जब मोदी जी ने वोटिंग डे पर बीजेपी का निशान दिखाया तब चुनाव आयोग ने कुछ क्यों नहीं किया. गुजरात चुनाव के पहले चरण से पहले बीजेपी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. इस तरह का दोहरा मापदंड नहीं चलेगा और सबसे पहले पीएम मोदी और दूसरे बीजेपी नेताओं पर एफआईआर होना चाहिए.
In 2014 elections, Modi Ji even showed BJP symbol on voting day but EC didn't act.BJP held a PC just before 1st phase of Gujarat election. These double standards won't work & 1st FIR should be filed against PM Modi & other BJP leaders instead of Press: Randeep Surjewala, Congress pic.twitter.com/xyhLMLP1Jp
— ANI (@ANI) December 13, 2017
चुनाव आयोग के अधिकारियों से मिलने के बाद कांग्रेस के आनंद शर्मा ने कहा, 'चुनाव आयोग ने हमारी बात सुनी और कहा है-हम इसको देखेंगे.'
Election Commission heard us and said 'hum isko dekhenge': Anand Sharma,Congress after meeting Election Commission in Delhi
— ANI (@ANI) December 13, 2017
इंटरव्यू में क्या कहा था राहुल ने?
अपने इंटरव्यू में राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर पर जम कर निशाना साधा था. राहुल गांधी ने कहा है कि पीएम मोदी ने मुद्दों पर बात करने की बजाय पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का अपमान किया है. हालांकि बीजेपी ने इसे लेकर चुनाव आयोग से तीन शिकायतें दर्ज कराई हैं. बीजेपी का कहना है कि मतदान से 48 घंटे पहले ऐसा करना गलत है क्योंकि इंटरव्यू भी चुनाव प्रचार के अंतर्गत आता है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.