गुजरात के जसदण विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान किया गया. जसदण विधानसभा सीट से पांच बार कांग्रेस के पूर्व नेता कुंवरजी बावलिया विधायक रह चुके हैं. हालांकि जुलाई में पार्टी और सीट से इस्तीफा देकर कुंवरजी ने बीजेपी का दामन थाम लिया था. जिसके कारण इस सीट पर उपचुनाव करवाए गए.
हालांकि गुजरात की इस सीट को कांग्रेस का गढ़ माना जाता है और इस बार इस उपचुनाव को बीजेपी-कांग्रेस के लिए प्रतिष्ठा की जंग मानी जा रहा है. इस बार कुंवरजी बावलीया बीजेपी की टिकट पर जसदन सीट से मैदान में हैं तो वहीं उनके सामने कांग्रेस की टिकट से अवसर नाकिया चुनावी रण हैं.
ऐसे में इस बार यह उपचुनाव काफी दिलचस्प हो गया है. अगर बीजेपी इस सीट से जीत दर्ज करती है तो यह जीत बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के राजनीतिक कौशल को मजबूत करेगी, जिन्होंने पार्टी में ओबीसी के मजबूत नेता बावलीया को सामने लाने में भूमिक निभाई थी. वहीं दूसरी तरफ अगर फिर से इस सीट पर कांग्रेस जीतती है तो ये बात भी साफ हो जाएगी की इस सीट पर जलवा बावलीया का नहीं बल्कि कांग्रेस का ही है और ऐसे में कांग्रेस को 2019 के लिए आगे बढ़ने में मजबूती हासिल होगी.
2.62 लाख वोटर्स इस सीट से रजिस्टर हैं. हालांकि कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही इस सीट से अपनी जीत दावा ठोक चुके हैं. वहीं इस सीट का चुनावी परिणाम 23 दिसंबर को सामने आएगा.
(साभार: News 18 के लिए मेघदूत शेरोन)
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.