गुजरात चुनाव के पहले दौर का प्रचार अभियान गुरुवार को समाप्त हो जाएगा. लेकिन देश में हो रहे हर चुनाव की तरह यहां भी राजनीतिक दलों ने एक दूसरे पर खूब कीचड़ उछाले. इस प्रक्रिया में कई बार उन्होंने मर्यादाएं भी लांघ डालीं. जरा गौर करते हैं ऐसे ही कुछ मौकों पर जब नेता और पार्टी दूसरे पर तोहमत लगाने की फेर में बेलगाम हुए.
बाबर-भक्त और खिलजी के रिश्तेदार
सबसे ताजा मामला जो चल रहा है वो है बीजेपी नेता द्वारा राहुल गांधी पर अजीबोगरीब बयान देने का. पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव ने कहा कि राहुल गांधी ने ओवैसियों और जिलानियों (असदुद्दीन ओवैसी और जफरयाब जिलानी) के साथ मिल कर राम मंदिर निर्माण का विरोध किया है. उन्होंने यहां तक कह दिया कि वो ‘बाबर-भक्त और ‘खिलजी का रिश्तेदार’ हैं.
अयोध्या में राम मंदिर का विरोध करने के लिए राहुल गांधी ने ओवैसिस, जिलानिस से हाथ मिला लिया है। राहुल गांधी निश्चित रूप से एक "बाबर भक्त" और "खिलजी के रिश्तेदार" हैं। बाबर ने राम मंदिर को नष्ट कर दिया और खिलजी ने सोमनाथ को लूट लिया।नेहरू वंश दोनों इस्लामी आक्रमणकारियों के पक्ष मे!
— GVL Narasimha Rao (@GVLNRAO) December 6, 2017
बाबर और खिलजी की शख्सियत अच्छी है या बुरी इस पर इतिहासकारों की राय बंटी हुई है हालांकि बीजेपी उन्हें खलनायक मानती आई है.
जीएसटी = गब्बर सिंह टैक्स
राहुल गांधी ने भी अपने बयान से लोगों का ध्यान अपनी ओर करने की कोशिश की. ऐसा तब हुआ जब उन्होंने जीएसटी का पूरा नाम ‘गब्बर सिंह टैक्स’ बता दिया. पीएम मोदी ने इसे ‘गुड एंड सिंपल टैक्स’ बताया था.
हार्दिक की विवादित सीडी
चुनावी सरगर्मी में एक शख्स अपने बेडरूम में क्या करता है यह भी मुद्दा बना. हार्दिक पटेल की एक सीडी जारी हुई जिसमें वह एक महिला के साथ दिखाई देते हैं. इस सीडी को बीजेपी द्वारा ‘सेक्स सीडी’ बता कर प्रचारित किया गया जबकि ऐसा कुछ इस सीडी में नजर नहीं आया. इस तरह की सीडी के कुल तीन सेट जारी हुए हैं. तीसरा सेट पहले चरण के चुनाव प्रचार खत्म होने के दिन यानी गुरुवार को ही जारी हुआ.
कांग्रेस में औरंगजेब राज
इसके अलावा पीएम मोदी ने राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में चुना जाना तय होने को 'औरंगजेब राज' बता दिया. ऐसा कहते हुए उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ और बड़बोले नेता मणिशंकर अय्यर के बयान का इस्तेमाल किया.
बीजेपी असली हिंदुत्ववादी
वित्त मंत्री अरुण जेटली भी क्यों पीछे रहते. राहुल गांधी के मंदिर भ्रमणों के बारे में उन्होंने कह दिया कि असली हिंदुत्ववादी पार्टी बीजेपी है और कांग्रेस महज बहुरूपिया है.
चायवाला विवाद
इससे पहले कांग्रेस के यूथ विंग की ऑनलाइन मैगज़ीन को लेकर भी विवाद हुआ था जिसमें पीएम मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी.
Congress' online magazine tweets derogatory meme attacking PM Modi, deletes later
Read @ANI story | https://t.co/4uBvxWHfBM pic.twitter.com/JhH82acg5S— ANI Digital (@ani_digital) November 21, 2017
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.