live
S M L

मेरी सीडी बनाने में व्यस्त बीजेपी घोषणापत्र बनाना भूली: हार्दिक पटेल

पहले चरण के लिए प्रचार पहले ही समाप्त हो चुका है और बीजेपी ने घोषणापत्र जारी नहीं किया है

Updated On: Dec 08, 2017 11:54 AM IST

FP Staff

0
मेरी सीडी बनाने में व्यस्त बीजेपी घोषणापत्र बनाना भूली: हार्दिक पटेल

गुजरात चुनाव में पहले चरण के चुनाव से एक दिन पहले बीजेपी जनता के लिए घोषणापत्र ना जारी कर विरोधियों के निशाने पर आ चुकी है.

गौरतलब है कि पहले चरण के लिए प्रचार पहले ही समाप्त हो चुका है और बीजेपी ने घोषणापत्र जारी नहीं किया है. इसे लेकर पटेलों के नेता हार्दिक पटेल ने बीजेपी पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा है कि बीजेपी उनकी सीडी बनाने में इतनी व्यस्त थी कि उन्हें अपना घोषणापत्र बनाने का वक्त ही नहीं मिला, और कल ही चुनाव हैं.

राहुल ने भी साधा था निशाना

इससे पहले कांग्रेस के भावी अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी यही मुद्दा उठाते हुए कहा था कि यह कदम गुजरात की जनता का अपमान है.

गौरतलब है कि बीजेपी अपना विज़न डॉक्यूमेंट जारी करती है जो किसी घोषणापत्र से अलग होता है. यह सिर्फ पार्टी का विज़न दर्शाता है जबकि घोषणापत्र में तय लक्ष्य होते हैं जिन्हें पूरा करने का वादा पार्टी करती है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi