हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने गुजरात विधानसभा चुनाव परिणाम के बारे में कहा कि इस चुनाव का सफर अच्छा रहा, भले ही मंजिल तक ना पहुंचे हों.
थरूर ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के लिए इस परिणाम को पहला झटका मानने से इंकार करते हुए कहा, पहले ही टेस्ट मैच में शतक की उम्मीद करना बेमानी है. ये पहला चुनाव था, हमने अच्छा प्रदर्शन किया.'
उन्होंने कहा कि गुजरात में पार्टी जहां मजबूत थी वहां 70 सीटों पर बढ़त बनाई है जबकि बीजेपी अपने गढ़ में कमजोर हुई है.
थरूर ने कहा कि चुनाव परिणाम को राहुल बनाम मोदी के नजरिए से न देखा जाए, क्योंकि देश में संसदीय तंत्र है राष्ट्रपति प्रणाली नहीं. कोई भी चुनाव व्यक्ति केंद्रित नहीं हो सकता है.
कमलनाथ ने कहा शहरी इलाकों में कमजोर होना हार की वजह
वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमल नाथ ने प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं होने पर निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि शहरी क्षेत्रों में संगठन की कमजोरी इसकी वजह है.
कमल नाथ ने सोमवार को संसद भवन परिसर में कहा कि चुनाव परिणाम में अगर अभी तक कांग्रेस का प्रदर्शन अच्छा नहीं दिख रहा है तो झटका बीजेपी को भी लगा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के गढ़ में बीजेपी की सीटें कम हुई हैं.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जीत का दावा किया था जबकि बीजेपी ने 150 सीटें जीतने का दावा किया था. बीजेपी को 101 सीटों पर बढ़त है और हमारा ग्राफ बढ़ा है.
रेणुका चौधरी के मुताबिक पार्टी का प्रदर्शन अच्छा रहा
कमल नाथ ने हालांकि स्वीकार किया कि उनकी पार्टी शहरी क्षेत्रों में कमजोर साबित हुई इसलिए आने वाले समय में इन इलाकों में हमें 2019 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर काम करने की जरूरत है.
उन्होंने कहा कि चुनाव परिणाम हमारे पक्ष में भले ही ना दिख रहा हो लेकिन बीजेपी के सबसे मजबूत राज्य गुजरात में पार्टी की बढ़त ये बताती है कि हमारा प्रदर्शन अच्छा है.
वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री रेणुका चौधरी का कहना है, ‘कांग्रेस ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है. हमारी मजबूती बढ़ी है. ये नैतिक रूप से राहुल गांधी की बड़ी उपलब्धि है.’