गुजरात विधानसभा चुनाव के आज यानी 18 दिसंबर को नतीजे आएंगे. वोटों की गिनती का काम सुबह 8 बजे से शुरू होगा. मतगणना को लेकर चुनाव आयोग की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मतगणना कड़ी सुरक्षा के साये में होगी.
गुजरात चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए जहां प्रतिष्ठा का प्रश्न है वहीं यह देखना दिलचस्प होगा कि कांग्रेस के नए अध्यक्ष के रूप में राहुल गांधी इस परीक्षा में खरे उतर पाते हैं या नहीं.
गुजरात में बीजेपी लगातार छठी बार कार्यकाल की उम्मीद लगाए है. वहीं लगभग दो दशक से विपक्ष में रही कांग्रेस को सत्ता में आने की उम्मीद है. राज्य के चुनाव परिणामों का असर वर्ष 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव पर भी पड़ सकता है. यह नहीं भूलना चाहिए कि वर्ष 2014 में मोदी गुजरात के ‘विकास मॉडल’ के बल पर ही सत्ता में आए थे. मतगणना सोमवार को राज्य के 33 जिलों में कड़ी सुरक्षा के बीच 37 केंद्रों पर होगी. गुजरात में दो चरणों में हुए चुनाव में औसतन 68.41 फीसदी मतदान हुआ था.
गुजरात चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस और बीजेपी में खूब जुबानी जंग चली. चुनाव प्रचार के आखिरी दिन यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा था, 'इस चुनाव में गुजरात की जनता ने दो काम अच्छे से करा दिया. डॉ. मनमोहन सिंह जी का मुंह खुलवा दिया और दूसरा राहुल गांधी को मंदिर जाना सिखा दिया.’ योगी आदित्यनाथ का यह बयान पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के चुप्पी तोड़ने के बाद आया था. आपको बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री ने लिखित में कहा था कि पीएम नरेंद्र मोदी को अपनी कही बातों के लिए माफी मांगनी चाहिए.
गुजरात चुनाव के नतीजे हार्दिक जिग्नेश और अल्पेश की तिकड़ी के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण है. इससे आगे इनके भविष्य की राह तय होगी. अभी तक के एग्जिट पोल के मुताबिक, बीजेपी एकबार फिर बहुमत हासिल करने वाली है. अब देखना है कि 22 साल के शासन के बाद बीजेपी ग्रामीण इलाके को बचाने में कामयाब होती है या कांग्रेस को शहरी आबादी का प्यार मिलता है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.
Dec 18, 2017
पीएम मोदी ने नारा लगाया कि जीतेगा भाई जीतेगा भाई विकास ही जीतेगा
हमें आजादी की लड़ाई में भाग लेने का मौका नहीं मिला लेकिन हमें भारत को भव्य बनाना है
हमें न्यू इंडिया के सपने के लिए जी-जान से जुटना होगा
पीएम मोदी ने कहा कि यह विजय असाधारण और असामान्य है. इस विजय के लिए अमित शाह बधाई के पात्र हैं
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने विकास के मुद्दे का मजाक बनाया
पीएम मोदी ने कहा कि पिछले कुछ महीने से जातिवाद के जहर को फिर से बोने का प्रयास किया गया और गुजरात की जनता ने इसे नकार दिया है, वो उसके लिए वो बधाई के पात्र हैं
पीएम मोदी ने कहा कि मैं गुजरात के नागरिकों को कहना चाहूंगा कि 30 साल पहले गुजरात में जातिवाद का जो जहर बोया गया था उसे निकालने में मेरे जैसे कार्यकर्ताओं को 30 साल लग गए
पीएम मोदी ने कहा कि अभी एक ऐसी सरकार है जिसकी नीयत साफ है
मई 2014 के बाद पूरे देश के चुनाव में विकास का एजेंडा ही प्रमुख हो गया है
जब से एग्जिट पोल के नतीजे आए थे तब से बीजेपी की जीत की खुशी को कम करने की तरह-तरह की कोशिशें चल रहीं थीं
गुजरात में हमें हराने के लिए तरह-तरह के षड्यंत्र रचे गए
मेरे गुजरात छोड़ने के साढ़े तीन साल बाद भी गुजरात के साथियों ने गुजरात के विकास में कोई कमी नहीं रहने दी है
मेरे गुजरात का विजय मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से खुशी का विषय है. डबल खुशी का विषय है
1995 में बीजेपी दो-तिहाई बहुमत के साथ जीती और उसके बाद हर लोकसभा और विधानसभा जीते. यह लगातार मिलने वाली जीत विकास के नाम पर मिली
पीएम मोदी ने कहा कि गुजरात की जीत ऐतिहासिक है
आजकल के हालात में अगर कोई सरकार दुबारा जीत कर आ जाए तो यह बहुत बड़ी घटना के रूप में देखा जाता है
पीएम मोदी ने कहा कि हिमाचल के नतीजों ने दिखाया कि अगर गलत काम आपकी प्राथमिकता है तो जनता उसे स्वीकार नहीं करती है
जीत ने हमारी नीतियों को सही साबित किया हैः पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि पिछले कई चुनावों ने यह दिखाया है कि लोग बदलाव के लिए तैयार है
पीएम मोदी ने कहा कि गुजरात चुनाव के दौरान यह कहा जा रहा था कि जीएसटी की वजह से बीजेपी का रास्ता ठप हो जाएगा
बीजेपी की पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक में शामिल होने के लिए पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह बीजेपी हेडक्वार्टर पहुंच गए हैं
बीजेपी की गुजरात और हिमाचल प्रदेश में जीत पर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा आने वाली सरकारों को बधाई दी है.
विजय रूपाणी ने कहा कि जीत का श्रेय गुजरात की जनता को जाता है