live
S M L

1990 से विधायक रहे इस नेता को कांग्रेस ने दे दी पटखनी

गुजरात चुनाव में इस सीट पर हार की उम्मीद अमित शाह को नहीं होगी

Updated On: Dec 18, 2017 02:50 PM IST

FP Staff

0
1990 से विधायक रहे इस नेता को कांग्रेस ने दे दी पटखनी

जूनागढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी भीखाभाई गलाभाई जीत गए हैं. उनकी जीत से ज्यादा ताज्जुब की बात बीजेपी के प्रत्याशी महेंद्र कुमार मसरू का हारना है.

महेंद्र कुमार मसरू 1990 से विधायक थे. गुजरात में इनसे ज्यादा मुख्यमंत्री किसी ने नहीं देखे. 1995 में निर्दलीय लड़कर भी सामने वाले प्रत्याशियों की जमानत जब्त करवा चुके हैं. इस बार बीजेपी की तरफ से मैदान में थे. सातवीं बार चुनाव नहीं जीत पाए कांग्रेस के भीखाभाई ने उन्हें लगभग 6000 वोट से हराया है. 2012 में यही भीखाभाई मसरू से हार गए थे. इस बार भीखाभाई को 76850 वोट मिले हैं जबकि महेंद्रभाई मसरू को 70766 वोट ही मिल पाए.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi