गुजरात विधानसभा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार को अहमदाबाद के जगन्नाथ मंदिर पहुंचे. राहुल ने यहां भगवान के दर्शन किए और पूजा-अर्चना की.
राहुल के साथ गुजरात कांग्रेस के प्रभारी अशोक गहलोत भी वहां मौजूद थे.
#Gujarat: Congress President Rahul Gandhi visits Jagannath Temple in Ahmedabad pic.twitter.com/Rxv33VdI0i
— ANI (@ANI) December 12, 2017
अहमदाबाद स्थित इस जगन्नाथ मंदिर की स्थापना महंत नरसिंह दास ने की थी. यह मंदिर लगभग 150 साल पुराना बताया जाता है.
गुजरात चुनाव के प्रचार के दौरान राहुल गांधी राज्य के अलग-अलग मंदिरों में जाकर भगवान के दर्शन कर चुके हैं. राहुल ने गुजरात में प्रचार की शुरूआत प्रसिद्ध द्वारकाधीश मंदिर में माथा टेक कर की थी और आज यानी मंगलवार को उन्होंने अपने प्रचार अभियान का समापन जगन्नाथ मंदिर में माथा टेक कर किया.
इससे पहले, सोमनाथ मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले गैर-हिंदू दर्शनार्थियों के रजिस्टर में राहुल गांधी के नाम दर्ज कराने पर विवाद खड़ा हो गया था. राहुल का नाम वहां पर गैर-हिंदू रजिस्टर में दर्ज किया गया था. इसपर कांग्रेस पार्टी ने सफाई देते हुए कहा था कि किसी और ने वहां उनका नाम लिख दिया था.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी चुनाव प्रचार के अंतिम दिन मंगलवार को अहमदाबाद में एक रोड शो करना चाहते थे लेकिन अहमदाबाद जिला प्रशासन ने इसकी इजाजत नहीं दी.
गुजरात चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण में 14 दिसंबर को 93 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होना है. वोटों की गिनती 18 दिसंबर को होगी.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.