चुनावी दौरे पर गुजरात पहुंचे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार को सोमनाथ मंदिर पहुंचे. राहुल गांधी के मंदिर के विजिटर बुक में एंट्री पर विवाद हो गया. खबर के मुताबिक राहुल गांधी ने गैर हिंदू रजिस्टर में एंट्री की थी.
राहुल गांधी के नाम के साथ राज्यसभा सांसद और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सचिव अहमद पटेल का भी नाम दर्ज है. मंदिर के सुरक्षा रजिस्टर में यह एंट्री कांग्रेस के मीडिया कॉर्डिनेटर मनोज त्यागी ने कराई है.
हालांकि इस विवाद पर कांग्रेस ने भी सफाई दे दी है या कह सकते हैं कि कांग्रेस उपाध्यक्ष का बचाव किया है. कांग्रेस ने साफ शब्दों में इसे बीजेपी की चाल बताया है. कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा ने कहा 'यह देखिए सोमनाथ मंदिर में किए राहुल गांधी के असली हस्ताक्षर. साफ देख सकते हैं दूसरे हस्ताक्षर राहुल गांधी जी के नाम से किए गए हैं, वह स्वंय जी क्यों लिखेंगे?. पता नहीं यह किसने लिखा है. बीजेपी वही कर रही है जो वह कर सकती है. सच्चाई से लोगों अलग कर रही है.'
Here is the original signature of Rahul Gandhi at Somnath Temple.Very clearly. The other signature is written as 'Rahul Gandhi ji', why would he write ji? Don't know who wrote it. BJP doing what it does best, diverting from real issues: Deependra Hooda,Congress pic.twitter.com/CeRqJnlA6A
— ANI (@ANI) November 29, 2017
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने भी इस मुद्दे पर राहुल गांधी का बचाव किया. सुरजेवाला ने कहा 'राहुल जी ने विजिटर बुक में एंट्री की है, जिस हस्ताक्षर की चर्चा हो रही है, वह राहुल गांधी के नहीं हैं.'
Rahul ji made an entry into the visitor's book, The signature which is being talked of is different,neither it is the signature of Rahul Gandhi nor was this register ever given to him: RS Surjewala,Congress pic.twitter.com/8w6hkKxRHQ
— ANI (@ANI) November 29, 2017
रणदीप सुरजेवाला ने कहा 'राहुल गांधी सिर्फ हिंदू ही नहीं हैं, वह जनेऊ धारी हिंदू हैं, इसलिए बीजेपी को राजनीति का स्तर यहां तक नहीं गिराना चाहिए.'
Not only is Rahul Gandhi ji a Hindu, he is a 'janeu dhari' Hindu. So BJP should not bring down the political discourse to this level: RS Surjewala,Congress pic.twitter.com/YY5MKQEKt5
— ANI (@ANI) November 29, 2017
इस विवाद पर संजय निरुपम ने भी राहुल गांधी का बचाव किया है. संजय ने लिखा 'मैंने कहा था ना, आज बीजेपी वालों को मिर्ची लगेगी. लग गई.'
This is the authentic entry of @OfficeOfRG with his signature in #SomnathTemple today. The one which is being circulated by #BJP is false. मैंने कहा था ना,आज भाजपावालों को मिर्ची लगेगी।लग गई।#Congress_Aave_Che #Gujratelections2017 pic.twitter.com/piafcq5ObU
— Sanjay Nirupam (@sanjaynirupam) November 29, 2017
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को गुजरात के सोमनाथ मंदिर में पहुंचकर माथा टेका और जलाभिषेक किया. पिछले तीन महीने में राहुल गांधी ने 19वीं बार मंदिर में पूजा-अर्चना की है. इस पर पीएम नरेंद्र मोदी ने भी उन पर सियासी हमला बोला है. देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू का नाम लिए बिना मोदी ने तंज कसा कि सोमनाथ मंदिर परनाना ने नहीं बनवाया है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.