गुजरात में चुनाव प्रचार खत्म हो गया है. इससे ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर गुजरात की जनता का शुक्रिया अदा किया है. इसके साथ पीएम मोदी ने गुजरात की जनता से वोट डालने की भी अपील की है.
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा 'गुजरात विधानसभा चुनाव 2017 के लिए चुनाव प्रचार थम गया है. साढ़े तीन साल बाद, लोगों का आशीर्वाद लेने के लिए मुझे गुजरात की अच्छी तरह से यात्रा करने का मौका मिला.'
Campaigning for the Gujarat Assembly Elections 2017 ends. After three and a half years, I got the honour to travel across the length and breadth of Gujarat to seek the blessings of the people.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 12, 2017
पीएम ने अपने अगले ट्वीट में कहा 'अपनी गुजरात यात्रा के दौरान मुझे लोगों का जो प्यार मिला, यह मैंने अपने 40 साल की पब्लिक लाइफ में पहले कभी महसूस नहीं किया. यह स्नेह मुझे शक्ति देता है और मुझे भारत के विकास के लिए अपना समय समर्पित करने के लिए प्रेरित करता है.'
During my travels across Gujarat, the level of affection I have received from the people is unparalleled in my 40 years of public life. This affection gives me strength and motivates me to devote all my time for India’s development.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 12, 2017
'मैं (नरेंद्र मोदी) गुजरात के भाईयों और बहनों से 14 तारीख होने वाले मतदान में भारी संख्या में वोट देने की अपील करता हूं. मैं गुजरात के लोगों को न केवल बीजेपी को भारी बहुमत देने के लिए कहता हूं बल्कि यह भी सुनिश्चित करता हूं कि राज्य भर में हर पोलिंग बूथ में बीजेपी को जीत मिले.'
I urge my sisters and brothers of Gujarat to vote in record numbers on the 14th. I call upon the people of Gujarat to not only give the BJP an overwhelming majority but also ensure that BJP wins in every polling booth across the state.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 12, 2017
'हमारे योग्य विरोधियों ने गुजरात, गुजरात के विकास और मेरे बारे में व्यक्तिगत रूप से झूठ फैलाया है, ऐसा मैंने पहले कभी सोचा भी नहीं था. इससे हर गुजराती को चोट लगना स्वाभाविक हैं. गुजरात के लोग नकारात्मकता और विरोधी के झूठ का एक उचित जवाब देंगे.'
The lies that our worthy opponents have spread, about Gujarat, Gujarat’s growth and about me personally is something I had never imagined. It is natural for every Gujarati to feel hurt. People of Gujarat will give a fitting reply to the negativity and lies of the opposition.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 12, 2017
'भारत सरकार और गुजरात सरकार के साथ मिलकर काम करते हुए, ताकत कई गुना बढ़ जाती है. यह सरकार 1 + 1= 2 नहीं है, लेकिन 11 साथ मिलकर गुजरात को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे.'
With the Government of India and Government of Gujarat working together, the strength rises manifold. This 1+ 1 is not 2 but 11 and together we will take Gujarat to new heights.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 12, 2017
'कोई भी गुजराती हमारे युवाओं और आने वाली पीढ़ियों के विकास के सुनहरे अवसर को नहीं छोड़ेंगे। बीजेपी की विजय एक उज्जवल भविष्य की गारंटी है'
No Gujarati will let go off a golden opportunity of development of our youth and coming generations. Victory of BJP is a guarantee for a bright future.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 12, 2017
'मैं गुजरात और भारत के करोड़ों लोगों की भलाई के लिए अपना जीवन समर्पित कर रहा हूं। हमेशा आपका आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए भाग्यशाली रहा हूं मुझे यकीन है कि आप बीजेपी के लिए मतदान करके भी इन चुनावों में हमें आशीर्वाद देंगे'
I am devoting my life for the betterment of crores of people of Gujarat and India. Have been fortunate to always get your blessings. I am sure you will continue to bless us in these elections too by voting for BJP.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 12, 2017
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.