सोमवार को पीएम मोदी की भुज में होने वाली रैली देर से शुरू हुई. वहां पर मौजूद फ़र्स्टपोस्ट संवाददाता ने रैली के देरी से शुरू होने के पीछे की वजह, तय समय पर ललन कॉलेज ग्राउंड का आधे से ज्यादा खाली होना बताया. इसको लेकर कांग्रेस ने पीएम मोदी पर निशाना भी साधा है.
सीएनएन न्यूज18 में फ़र्स्टपोस्ट के हवाले से जब यह खबर छपी तो इसका स्क्रीन शॉट लेकर कांग्रेस की प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने को ट्वीट करते हुए लिखा है कि आपको अभी तक इसे डिलीट करने के लिए मजबूर नहीं किया गया है? अच्छा लगता है कि कभी-कभी मीडिया वाले अपना 'डरो मत' साइड दिखाते हैं.
Dear @CNNnews18 have you been forced to delete this yet? Acha laga dekhkar ke kabhi kabhi media wale apna #DaroMat side dikha dete hain... pic.twitter.com/fm26XoZ88t
— Priyanka Chaturvedi (@priyankac19) November 27, 2017
इससे पहले भी इस तरह की खबरें पीएम मोदी के पिछले महीने हुई बड़ोदरा रैली के दौरान भी आईं थीं. कांग्रेस और विपक्ष लगातार यह कह रहा है कि गुजरात में पीएम मोदी का जादू कम हो रहा है. वैसे इस बात में कितना दम है इसका जवाब तो चुनाव परिणाम से ही मिल पाएगा.
दुनिया की तीन सबसे ज्यादा बिकने वाली किताबों में एक हैरी पॉटर है. हैरी पॉटर पर बैन की भी सबसे ज्यादा मांग की गई है
मुस्लिम ड्राइवर होने पर ओला की राइड कैंसल करने वाले अभिषेक मिश्रा का ट्विटर हैंडल वेरिफाइड है और उन्हें कई केंद्रीय मंत्री ट्विटर पर फॉलो भी करते हैं.
चुनाव आयोग की मंजूरी का इंतजार कर रहे इस समूह ने अपने राजनीतिक संगठन का नाम ‘बहुजन आजाद पार्टी’ (बीएपी) रखा है
बीजेपी अध्यक्ष ने महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं को कहा, हमें सिर्फ 5, 10, या 15 वर्षों तक चुनाव जीतन को लेकर खुद को सीमित नहीं करना है, बल्कि अगले 50 वर्षों में होने वाले पंचायत से लेकर संसद तक के हर चुनाव को जीतने का लक्ष्य बनाना होगा
कंपनियां ऐसे नियम बना रही हैं जहां किसी व्यक्ति की राय को कंपनी की राय मानते हुए उसके सोशल मीडिया पर रोक लगाई जा सकती है