हार्दिक पटेल ने ट्वीट करके यह आरोप लगाया है कि गुजरात चुनावों के परिणामों में हेरफेर करने के लिए ईवीएम को हैक करने के लिए अहमदाबाद की एक सॉफ्टवेयर कंपनी के 140 इंजीनियर्स को हायर किया गया है.
अहमदाबाद की एक कंपनी के द्वारा १४० सोफ्टवेर एंजिनियर के हाथों से ५००० EVM मशीन के सोर्स कोर्ड से हेकिंग करने की तैयारी हैं।
— Hardik Patel (@HardikPatel_) December 16, 2017
हार्दिक पटेल ने यह भी कहा कि आदिवासी इलाकों में खासकर ईवीएम हैकिंग की कोशिश हो रही है.
विसनगर,पाटन,राधनपुर,टँकारा,ऊँजा,वाव,जेतपुर,राजकोट-६८,६९,७०,लाठी-बाबरा,छोटाउदेपुर,संतरामपुर,साँवली,मांगरोल,मोरवाहड़फ,नादोद,राजपीपला,डभोई और ख़ास करके पटेल और आदिवासी इलाक़े की विधानसभा क्षेत्र में EVM सोर्स कोर्ड से हेकिंग करने का प्रयास हुवा हैं।
— Hardik Patel (@HardikPatel_) December 17, 2017
हार्दिक पटेल ने यह भी कहा कि अगर भगवान के बनाए शरीर में छेड़छाड़ हो सकती है तो मनुष्य द्वारा बनाए ईवीएम में क्यों नहींं
मेरी बातों पर सिर्फ़ हँसी आएगी लेकिन विचार कोई नहीं करेगा भगवान के द्वारा बनाए गई हमारे शरीर में छेड़छाड़ हो सकती है तो मानव के द्वारा बनाई गई EVM मशीन में क्यों छेड़छाड़ नहीं हो सकती !! ATM हेक हो सकते है तो EVM क्यूँ नहीं !!!
— Hardik Patel (@HardikPatel_) December 17, 2017
हार्दिक पटेल के इन आरोपों के जवाब में अहमदाबाद की कलेक्टर अवंतिका सिंह ने कहा कि हार्दिक पटेल के आरोप बेबुनियाद हैं.
"These are baseless allegations. I don't think any clarification is needed. Even if any clarification is to be issued, it will be issued by EC," says Avantika Singh, Ahmedabad collector on Hardik Patel's tweet that 140 engineers are hired to tamper with 5000 EVMs (File Pic) pic.twitter.com/0WqOTfjxJW
— ANI (@ANI) December 17, 2017
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.