प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 और 4 दिसंबर को एक बार फिर चुनावी राज्य गुजरात का दौरा करेंगे. वो यहां सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात में 7 रैलियों को संबोधित करेंगे. इन क्षेत्रों में चुनाव के पहले चरण यानी 9 दिसंबर को मतदान होना है.
राज्य के बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव ने शनिवार को बताया कि 3 दिसंबर को मोदी दक्षिण गुजरात के भरूच और सौराष्ट्र के सुरेंद्रनगर और राजकोट में जनसभाओं को संबोधित करेंगे.
मोदी श्री स्वामीनारायण गुरुकुल विश्वविद्यालय प्रतिष्ठानम (एसजीवीपी) के एक कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए रविवार शाम को अहमदाबाद भी जाएंगे.
एसजीवीपी की वेबसाइट के अनुसार प्रधानमंत्री प्रतिष्ठान परिसर में नवनिर्मित अस्पताल का उद्घाटन भी करेंगे.
इसके अगले दिन यानी 4 दिसंबर को प्रधानमंत्री मोदी वलसाड के धरमपुर और सौराष्ट्र के भावनगर, जूनागढ़ एवं जामनगर में रैलियों को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री ने 27 और 28 नवंबर को सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात में 8 रैलियों को संबोधित किया था.
गुजरात विधानसभा की 182 सीटों के लिए 9 और 14 दिसंबर को दो चरणों में मतदान होंगे. वोटों की गिनती 18 दिसंबर को की जाएगी.
पहले चरण में सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात के 89 सीटों पर मतदान होंगे.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.
Dec 3, 2017
दूध और मछली उत्पादन में आज गुजरात नंबर 1 है: नरेंद्र मोदी
बीजेपी का विरोध समझ में आता है लेकिन विकास का ये विरोध क्यों?: नरेंद्र मोदी
गुजरात और देश की जनता का प्यार और आशीर्वाद ही मेरी ताकत है: नरेंद्र मोदी
गुजरात में लाखों हेक्टेयर में नर्मदा नदी का पानी पहुंच रहा है: नरेंद्र मोदी
कांग्रेस जब यहां सत्ता में थी तो भरुच में कानून-व्यवस्था की हालत खराब थी. आए दिन यहां कर्फ्यू लगते थे: नरेंद्र मोदी
कांग्रेस के परिवारवाद ने देश के 70 साल बर्बाद कर दिए: नरेंद्र मोदी
उनको बुलेट ट्रेन से समस्या है तो वो बैलगाड़ी में घूमें, हमें इससे कोई परेशानी नहीं है: नरेंद्र मोदी
बुलेट ट्रेन रियोजना से गुजरात के युवाओं को रोजगार मिलेगा: नरेंद्र मोदी
जो यूपी कांग्रेस नेताओं की कर्मभूमि रही है, कांग्रेस वहां भी हार गई है: नरेंद्र मोदी
जब बनासकांठा में बाढ़ आई थी तो कांग्रेस के नेता बेंगलुरु जाकर बैठे थे: नरेंद्र मोदी
गुजरात में समुद्र तटों के किनारे लगे उद्योगों का सबसे अधिक विकास हुआ है: नरेंद्र मोदी
बीजेपी का सिर्फ एक ही मंत्र, एक ही रास्ता है- विकास और सिर्फ विकास: नरेंद्र मोदी
बीजेपी के शासन में भरुच और कच्छ का सबसे अधिक विकास हुआ है: नरेंद्र मोदी
कांग्रेस को पता नहीं गुजरात विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है: नरेंद मोदी
गुजरात में कांग्रेस भाई-भाई के बीच दरार पैदा करने की कोशिश कर रही है: नरेंद्र मोदी
9 दिसंबर को आप बता देना कि आपकी ताकत क्या है: नरेंद्र मोदी
भरुच में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने 27 और 28 नवंबर को सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात में 8 रैलियों को संबोधित किया था
गुजरात से महज 30 किलोमीटर दूर गोंडल में महीने भर पहले सैकड़ों महिलाओं ने सड़क जाम किया था. गोंडल शहर में 3-4 दिनों में एक बार पानी आता है. दिवाली के समय यहां 20 दिन तक पानी नहीं आया था. इससे नाराज होकर यहां की महिलाओं ने सड़क पर उतरकर आंदोलन किया था
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर शेयर किया कि वो आज यानी रविवार को गुजरात में 3 जगहों पर चुनावी रैलियां करेंगे
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी सूरत में चुनावी रोड शो कर रहे हैं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुजरात दौरे का तीसरा चरण 6 दिसंबर से शुरू होगा. इस दौरान वो यहां 24 से ज्यादा जनसभाओं और रैलियों को संबोधित करेंगे.
राजकोट में पानी की समस्या गंभीर है. शहर के वीआईपी इलाकों में दिन भर में केवल 20 मिनट पानी आता है. इस समस्या को देखते हुए ज्यादातर लोगों ने बोरवेल और हैंडपंप लगवा रखा है. लेकिन जब वो काम नहीं करता तो लोग वाटर टैंकर बुलवाते हैं
राजकोट में शनिवार देर रात बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. यह झगड़ा कांग्रेस के एक उम्मीदवार के पोस्टर फाड़ने के विवाद में हुआ
राजकोट में कांग्रेस ने राज्य की बीजेपी सरकार के खिलाफ पोस्टर लगाकर कहा है कि पिछले 22 साल से गुजरात को 3 मुख्यमंत्री मिले लेकिन राजकोट को AIIMS नहीं मिल सका. एक पोस्टर में नरेंद्र मोदी की तस्वीर छपी है. इसमें लिखा है, 'हम नर्मदा का पानी राजकोट के आजी डैम में लेकर आए'. इसके ठीक बगल में लगे पोस्टर में लिखा है, 'इसके बावजूद राजकोट को दिन में केवल 20 मिनट पानी मिलता है.'
कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने प्रधानमंत्री मोदी के गुजरात दौरे को लेकर सवाल खड़ा किया है. उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी का गुजरात में बहुत विकास का दावा सही है तो फिर हर दूसरे दिन पीएम मोदी को वहां जाकर प्रचार करने की क्यों जरूरत पड़ रही है