बीजेपी की पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक से पहले नई दिल्ली स्थित बीजेपी के मुख्यालय के बाहर आयोजित विजय सभा को संबोधित करते पीएम मोदी ने गुजरात और हिमाचल विधानसभा चुनावों में जीत के लिए दोनों राज्यों की जनता को बधाई दी.
पीएम मोदी ने कहा कि गुजरात और हिमाचल की जनता को शत-शत नमन की उन्होंने विकास के मार्ग को चुना.
Main Gujarat and Himachal Pradesh ki janta ko shat-shat naman karta hun ki unhone vikas ke marg ko chuna: Prime Minister Narendra Modi at BJP HQ pic.twitter.com/F1BK20U4Eh
— ANI (@ANI) December 18, 2017
पीएम मोदी ने कहा कि गुजरात चुनाव और इससे पहले के कई चुनावों के दौरान यह कहा जा रहा था कि जीएसटी की वजह से बीजेपी का रास्ता ठप हो जाएगा. लेकिन यूपी, महाराष्ट्र के निकाय चुनावों समेत गुजरात और हिमाचल में मिली जीत यह दिखाती है कि लोग बदलाव के लिए तैयार है. इस जीत ने हमारी नीतियों को सही साबित किया है.
During UP elections it was said BJP would lose due to GST effect in urban areas, same was said in Gujarat elections and local body polls in Maharashtra: PM Narendra Modi pic.twitter.com/KGpVLfkCdX
— ANI (@ANI) December 18, 2017
पीएम मोदी ने कहा कि हिमाचल के नतीजों ने दिखाया कि अगर गलत काम आपकी प्राथमिकता है तो जनता उसे 5 साल बाद स्वीकार नहीं करती है.
The results in Himachal Pradesh show that if you don't do development and are embroiled in all wrong acts then after 5 years people will not accept you: PM Modi pic.twitter.com/8LbfGkQaFe
— ANI (@ANI) December 18, 2017
मई 2014 के बाद पूरे देश के चुनाव में विकास का एजेंडा ही प्रमुख हो गया है. उन्होंने कहा कि अभी देश में एक ऐसी सरकार है जिसकी नीयत साफ है. लोग इस सरकार की नीतियों के साथ खड़े हैं और बदलाव के लिए तैयार हैं. लोग हमारे प्रयासों को सकारात्मक रूप में देख रहे हैं.
Recent elections results have proven that the country is ready for reform, is looking towards things that perform in a positive way and believes in transformation: PM Narendra Modi at BJP HQ in Delhi pic.twitter.com/ayqpFjI6pw
— ANI (@ANI) December 18, 2017
After 2014, there is hunger for development. Even if you do not like BJP, do not try to derail the progress being made towards development: PM Narendra Modi pic.twitter.com/DCglJpP2TR
— ANI (@ANI) December 18, 2017
पीएम मोदी ने कहा कि मैं गुजरात के नागरिकों को कहना चाहूंगा कि 30 साल पहले गुजरात में जातिवाद का जो जहर बोया गया था उसे निकालने में मेरे जैसे कार्यकर्ताओं को 30 साल लग गए. लेकिन पिछले कुछ महीने से जातिवाद के जहर को फिर से बोने का प्रयास किया गया और गुजरात की जनता ने इसे नकार दिया है, वो उसके लिए वो बधाई के पात्र हैं. फिर भी भविष्य में सभी गुजरातियों को एकजुट होकर 'सबका साथ, सबका विकास' के साथ खड़ा होना होगा.
30 years back, poison of caste was spread so badly in Gujarat that it took workers like me 30 years to get rid of it. In last few months there were attempts again to sow seeds of casteism, but people rejected it,I congratulate them, but ppl must be alert: PM Narendra Modi pic.twitter.com/srlI5bsa3Y
— ANI (@ANI) December 18, 2017
गुजरात में हमें हराने के लिए तरह-तरह के षड्यंत्र रचे गए. जब से एग्जिट पोल के नतीजे आए थे तब से बीजेपी की जीत की खुशी को कम करने की तरह-तरह की कोशिशें चल रहीं थीं. लेकिन विकास के मुद्दे का मजाक बनाना गुजरात के लोगों को पसंद नहीं आया.
So many conspiracies were hatched in Gujarat by Congress, misinformation was being spread. People cannot bear if anyone makes fun of 'vikas': PM Narendra Modi pic.twitter.com/GOafVB23i5
— ANI (@ANI) December 18, 2017
पीएम मोदी ने गुजरात की जीत को ऐतिहासिक जीत बताया. उन्होंने कहा कि आजकल के हालात में अगर कोई सरकार 5 साल बाद दोबारा जीत कर आ जाए तो यह बहुत बड़ी घटना के रूप में देखा जाता है. 1995 में बीजेपी दो-तिहाई बहुमत के साथ जीती और उसके बाद हम हर लोकसभा और विधानसभा जीते. यह लगातार मिलने वाली जीत विकास के नाम पर मिली.
Gujarat election results are historic. In this day and age, for a party to keep winning for so long: PM Narendra Modi pic.twitter.com/wU4sENa18C
— ANI (@ANI) December 18, 2017
In Gujarat, BJP won all the seats it contested in 1989 Lok Sabha polls. We won most of the seats we contested in 1990. In 1995, in 1998, in 2002, in 2007 and in 2012 we won. We won most seats in Lok Sabha polls too: PM Modi pic.twitter.com/zRzXTk9bC1
— ANI (@ANI) December 18, 2017
गुजरात का विजय मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से खुशी का विषय है. यह डबल खुशी का विषय है. मेरे गुजरात छोड़ने के साढ़े तीन साल बाद भी गुजरात के साथियों ने गुजरात के विकास में कोई कमी नहीं रहने दी है. पीएम मोदी ने कहा कि यह विजय असाधारण और असामान्य है. इस विजय के लिए अमित शाह बधाई के पात्र हैं.
For me, Gujarat polls are a matter of double happiness. I am so happy that after I left the state, my colleagues there continued the good work: PM Modi
— ANI (@ANI) December 18, 2017
हमें आजादी की लड़ाई में भाग लेने का मौका नहीं मिला लेकिन हमें भारत को भव्य बनाना है. हमें न्यू इंडिया के सपने के लिए जी-जान से जुटना होगा. पीएम ने अपने भाषण के अंत में सभा में मौजूद लोगों से 'जीतेगा भाई जीतेगा, विकास ही जीतेगा' का नारा लगवाया.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.