निलंबित कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के घर पाक हाई कमिश्नर के साथ हुई बैठक विवाद पर अब पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अपना पक्ष रखा है. उन्होंने पीएम मोदी से कहा है कि वो उनसे माफी मांगे. उन्होंने तथ्यहीन आरोप लगाए हैं.
मनमोहन सिंह ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि मोदी को पीएम पद की गरिमा का खयाल नहीं है. वो ओछी राजनीति कर रहे हैं. इस तथ्यहीन आरोप से उन्हें दुःख पहुंचा है.
Former Prime Minister Manmohan Singh issues a statement after reports of him attending a meeting where a Pakistan envoy was also present. pic.twitter.com/ngAyC7MW08
— ANI (@ANI) December 11, 2017
उन्होंने कहा है कि ये सब गुजरात चुनाव की वजह से हो रहा है. मोदी संभावित हार की वजह से अनर्गल आरोप लगा रहे हैं. उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए.
'पीएम मोदी से राष्ट्रवाद नहीं सीखना'
पूर्व प्रधानमंत्री ने ने कहा कि 'कांग्रेस को किसी पार्टी या प्रधानमंत्री से राष्ट्रवाद का पाठ सीखने की जरूरत नहीं है. देश की सेवा में मेरा योगदान पूरा राष्ट्र जानता है. मैं चाहता हूं कि पीएम के रूप में परिपक्वता दिखाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी माफी मांगे.'
मनमोहन ने ये भी कहा कि मैं याद दिलाना चाहता हं कि मोदी उद्यमपुर और गुरदासपुर में आतंकी हमलों के बाद बिना बुलाए पाकिस्तान गए थे, तो क्या उन्हें इसके लिए देश से माफी नहीं मांगनी चाहिए.
मनमोहन सिंह ने यह भी कहा कि जिस मीटिंग की बात पीएम मोदी कह रहे हैं वो एक डिनर पार्टी थी. और इस पार्टी में किसी ने भी गुजरात चुनाव के बारे में एक शब्द तक नहीं कहा था.
अब देखने वाली बात ये होगी की पीएम मोदी या बीजेपी की तरफ से इसपर क्या प्रतिक्रिया आती है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.