कांग्रेस ने अपने अध्यक्ष पद के चुनाव का मजाक उड़ाने के लिए सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पलटवार किया और बीजेपी के अंदरुनी लोकतंत्र का मुद्दा उठाते हुए उनसे पूछा कि वह अपनी ही पार्टी के नेताओं के प्रश्नों का कब उत्तर देंगे.
कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, संजय जोशी, केशुभाई पटेल और आनंदीबेन पटेल जैसे बीजेपी के पूर्व शीर्ष नेताओं के नाम लेते हुए आरोप लगाया कि वे मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के ‘अंदरुनी लोकतंत्र’ के शिकार हैं.
उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘प्रिय प्रधानमंत्री, ‘शाहजाद’, ‘शह-जादा’ और ‘शौर्य’ के प्रति आपका प्यार सर्वविदित है लेकिन देश जानना चाहता है कि कब आप वरिष्ठ बीजेपी नेताओं (अरुण) ‘शौरी’, (यशवंत) ‘सिन्हा’ और (शत्रुघ्न) ‘सिन्हा’ के प्रश्नों का उत्तर देंगे.’
उन्होंने लिखा, ‘क्रोध और द्वेष में अंधे होकर आप कितनी गहराई तक गिरेंगे.’
सुरजेवाला ने ट्वीट किया, ‘मोदीजी, गुजरात और देश को अपने और अमित शाह के बीजेपी में अंदरुनी लोकतंत्र के शिकारों -लालकृष्ण आडवाणी, केशुभाई पटेल, हीरेन पांड्या, कांशीराम राणा, आनंदीबेन पटेल, मुरलीमनोहर जोशी और संजय जोशी के बारे में बतायें जो जबरन इतिहास के पन्नों में धकेल दिये गए. ’
उससे पहले गुजरात में चुनावी रैली में मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव का मजाक उड़ाते हुए आरोप लगाया था कि कांग्रेस में संगठनात्मक चुनाव में गड़बड़ी का इतिहास रहा है. उन्होंने कांग्रेस के बारे में कहा था, ‘यदि आपके घर में ही लोकतंत्र नहीं है तो आप देश में इसका पालन कैसे कर सकते हैं. ’
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.