कई चीजों पर जीएसटी दरें कम करने के केंद्र के फैसले का श्रेय लेने का प्रयास करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि जब तक पांच स्लैब का ‘गब्बर सिंह टैक्स’ 18 प्रतिशत सीमा के साथ जीएसटी में नहीं बदलता तब तक वह आराम से नहीं बैठेंगे.
गांधीनगर में शनिवार को अक्षरधाम मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद उत्तरी गुजरात का चुनावी दौरा शुरू करने वाले राहुल ने एक बार फिर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय शाह की एक कंपनी का मुद्दा उठाया.
उन्होंने उत्तरी गुजरात के इस शहर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘हमने (केंद्र पर) दबाव बनाया, गुजरात की जनता, छोटे दुकानदारों ने दबाव बनाया और मुझे कहते हुए खुशी हो रही है कि अरुण जेटली ने कई चीजों को जीएसटी के तहत 28 प्रतिशत स्लैब से हटाकर 18 प्रतिशत स्लैब में डाला है.’
गुजरात और देश को गब्बर सिंह टैक्स की जरूरत नहीं
राहुल ने कहा, ‘पांच स्लैब के साथ, यह गब्बर सिंह टैक्स है, लेकिन एक टैक्स से यह जीएसटी है. न तो गुजरात, ना ही भारत को गब्बर सिंह टैक्स की जरूरत है. कांग्रेस ने बीजेपी को स्पष्ट कहा है कि 18 प्रतिशत सीमा और साधारण टैक्स वाला एक टैक्स होना चाहिए.’
अमेठी से सांसद राहुल ने कहा कि ‘गब्बर सिंह टैक्स’ ने गुजरात और देश के अन्य भागों में छोटे और मंझोले कारोबारियों को नुकसान पहुंचाया है.
उन्होंने कहा, ‘यह गब्बर सिंह टैक्स इस देश के छोटे लोगों को लूट रहा है. इस गब्बर सिंह टैक्स का एकमात्र उद्देश्य गुजरात और देश के अन्य भागों के छोटे और मंझोले उद्योगों की रीढ़ तोड़ना है.’
उन्होंने कहा, ‘इस जीएसटी ने गुजरात और भारत को नुकसान पहुंचाया है. अच्छा है कि उन्होंने (केंद्र) कल इसमें कुछ बदलाव किए. लेकिन हम यहीं नहीं रूकेंगे. हम केवल तब रूकेंगे जब गुजरात और भारत को जीएसटी मिलेगा, गब्बर सिंह टैक्स नहीं.’
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.