live
S M L

जम्मू-कश्मीर: गवर्नर सत्यपाल मलिक ने की नीतीश कुमार की तारीफ, कहा- वो नॉन सेंस CM नहीं

सत्यपाल मलिक ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की और जम्मू कश्मीर में स्पष्ट माहौल तैयार करने के लिए कहा

Updated On: Jan 14, 2019 05:06 PM IST

FP Staff

0
जम्मू-कश्मीर: गवर्नर सत्यपाल मलिक ने की नीतीश कुमार की तारीफ, कहा- वो नॉन सेंस CM नहीं

जम्मू-कश्मीर के गवर्नर सत्यपाल मलिक ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार के मसले पर बयान दिया है. उन्होंने कहा, 'नीतीश कुमार नॉन सेंस सीएम नहीं हैं. उनके सत्ता में आने के बाद अपराध लगभग खत्म हो गया है.'

मलिक ने कहा, 'बिहार ने स्किल डेवलपमेंट के क्षेत्र में काफी काम किया है. मैं सभी राजनेताओं से कहना चाहता हूं कि अगर आप राजनीति में ईमानदारी और नैतिकता सीखना चाहते हैं तो यह नीतीश कुमार से सीखना चाहिए.'

मलिक ने यह भी कहा, 'जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लोग बहुत महान हैं. मुझे उनसे बहुत प्यार मिल रहा है. सभी लोगों की शिकायतों को सुना जा रहा है और उन पर फौरन कार्रवाई की जा रही है. गवर्नर हाउस सभी के लिए है, यह केवल मेरे लिए नहीं है. मैं एक ऐसा माहौल तैयार करने की कोशिश कर रहा हूं जहां स्पष्टता हो.'

इससे पहले मलिक ने आईएएस अधिकारी शाह फैसल के इस्तीफे पर बयान दिया था. उन्होंने कहा था, 'जो अपनी इस ड्यूटी को पूरी नहीं कर रहा है, वो आगे जा कर क्या करेगा इसका मैं नहीं जानता हूं.'

मलिक ने यह भी कहा था कि प्रशासन जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनावों के लिए तैयार है, अब इस मामले में केंद्र सरकार और चुनाव आयोग को फैसला लेना चाहिए.

ये भी पढ़ें: SP-BSP गठबंधन: 'बुआ-बबुआ' एक साथ, अकेला रह गया 'हाथ' लेकिन बीजेपी सबसे ज्यादा उदास

ये भी पढ़ें: 2019 लोकसभा चुनाव: बीजेपी की रणनीति पर चलते हुए 2019 का चुनावी सफर तय करेगी कांग्रेस

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi