नगालैंड के गवर्नर पीबी आचार्य ने नेफ्यू रियो को सीएम नियुक्त कर दिया दिया है. गवर्नर ने रियो से 16 मार्च तक सदन में बहुमत साबित करने के लिए कहा है. मंगलवार को ही भारतीय जनता पार्टी ने नेफ्यू रियो की अगुवाई वाली (नेशनल डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी) एनडीपीपी को समर्थन दिया था. इसके कुछ ही घंटों बाद राज्य के गवर्नर ने नेफ्यू रियो सीएम नियुक्त करते हुए आगामी 16 मार्च को बहुमत साबित करने के लिए बुलाया है.
केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने मंगलवार सुबह राज्यपाल पीबी आचार्य से मिलने के बाद मीडिया को बताया था कि हमने अपने 12 विधायकों का समर्थन सौंप दिया है.Governor of Nagaland PB Acharya has appointed Neiphiu Rio as the Chief Minister of Nagaland under clause (1) of Article 164 of the Constitution of India. The Governor has also requested Shri Neiphiu Rio to prove his majority on the floor of the House on or before 16th March 2018. pic.twitter.com/Sj3m2cfP0L
— ANI (@ANI) March 6, 2018
क्या है विधानसभा की स्थिति -BJP submitted letter of support from 12 MLAs to Governor supporting NDPP leader Neiphiu Rio as chief ministerial candidate of #Nagaland. : Union Minister JP Nadda pic.twitter.com/ds7P0pfS5G
— ANI (@ANI) March 6, 2018
60 सदस्यों वाली नगालैंड विधानसभा में इस बार के चुनाव में बीजेपी ने 12 सीटें जीती हैं. वहीं नेफ्यू रियो की अगुवाई वाली उसकी सहयोगी पार्टी एनडीपीपी ने 18 सीटों पर कब्जा जमाया है. नेफ्यू रियो को जनता दल युनाइटेड के एक विधायक और एक निर्दलीय विधायक का समर्थन भी प्राप्त है. वहीं टीआर जेलियांग के नेतृत्व वाले नगा पीपुल्स फ्रंट ने 26 सीटों पर कब्जा जमाया है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.