live
S M L

वाजपेयी के जन्मदिन को सुशासन दिवस के तौर पर मनाएगी सरकार

25 दिसंबर से लेकर अगले 100 दिनों तक पूरे देश में सुशासन अभियान चलाया जाएगा

Updated On: Dec 22, 2016 08:14 PM IST

IANS

0
वाजपेयी के जन्मदिन को सुशासन दिवस के तौर पर मनाएगी सरकार

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन को बीजेपी सुशासन दिवस के रूप में मनाएगी. सरकार की कामों की जानकारी जनता तक पहुंचाने के लिए मंत्री और सांसद देशभर में दौरा करेंगे. सरकारी नीतियों से आम जनता को होने वाले फायदों की जानकारी दी जाएगी.

2017 में देश के पांच अहम राज्यों में चुनाव हैं. ऐसे में बीजेपी की इस पहल को चुनावी अभियान कहना भी गलत नहीं होगा. केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री वैंकेयानायडू ने कहा कि इस दौरान होने वाले कार्यक्रमों में सरकार के मंत्री भी शिरकत करेंगे. नायडू ने कहा, ‘मेरा देश बदल रहा है, आगे बढ़ रहा है’. वैंकेयानायडू कैलंडर 2017 के लांचिंग समारोह में बोल रहे थे.

नोटबंदी के बाद जनता में सरकार के खिलाफ गुस्सा देखने को मिल रहा है. ऐसे में सरकार की यह पहल लोगों की नाराजगी दूर करने में अहम साबित हो सकती है. वैंकेयानायडू ने कहा कि सरकार की कोशिश है अपने काम में सुधार करना, डिजिटल परिवर्तन को बढ़ावा देना और सभी क्षेत्रों में लोगों से संपर्क स्थापित करना.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi