live
S M L

BJP नेताओं से बोलीं एमपी की गवर्नर आनंदीबेन- घर जाओ, तब मिलेगा वोट

सतना में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के दिए इस 'चुनावी बयान' से कांग्रेस बिफर उठी है. पार्टी ने इसे संवैधानिक मर्यादाओं को उल्लंघन करार दिया है

Updated On: Apr 28, 2018 02:00 PM IST

FP Staff

0
BJP नेताओं से बोलीं एमपी की गवर्नर आनंदीबेन- घर जाओ, तब मिलेगा वोट

मध्य प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल अपने एक बयान को लेकर विवादों में घिरती नजर आ रही हैं. उनका एक वीडियो जारी हुआ है जिसमें वो बीजेपी नेताओं से यह कहते हुए सुनी जा रही हैं कि 'वोट ऐसे नहीं मिलेगा, वोट कैसे मिलेगा, उनके घर जाओगे, कैसे हो बच्चा पूछोगे, तब वोट मिलेगा.'

इस वीडियो में आनंदीबेन पटेल बीजेपी नेताओं को केवल वोट लेने के गुर ही नहीं सिखा रहीं, बल्कि साथ खड़े अधिकारियों पर यह भी कटाक्ष कर रही हैं कि 'आपको तो वोट लेना नहीं है, वोट तो हमें लेना है.'

दरअसल राज्यपाल आनंदीबेन पटेल सतना जिले की चित्रकूट यात्रा पर गई थीं इस दौरान वो एयरपोर्ट पर बीजेपी नेताओं और अफसरों से ऐसी बात कहते सुनी गई थीं.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस क्षेत्र में कुपोषण की जानकारी मिलने के बाद राज्यपाल ने बीजेपी नेताओं और जनप्रतिनिधियों को 'चुनावी ज्ञान' दी. उन्होंने सतना की महापौर ममता पांडेय से कहा, 'ऐसे वोट नहीं मिलेंगे. वोट चाहिए तो एक-एक कुपोषित बच्चा गोद लो. उनके घर जाओ और बच्चों के सिर में हाथ फेरो. वरना वोट नहीं मिलेगा.'

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल  के 'चुनावी बयान' से बिफरी कांग्रेस

राज्यपाल का यह वीडियो सामने आने के बाद सियासी गलियारों में हंगामा खड़ा हो गया है. कांग्रेस नेता और एमपी के गुना से सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इसे मर्यादा का उल्लंघन बताते हुए उनपर (आनंदीबेन पटेल) बीजेपी के चुनाव प्रचारक होने का आरोप लगाया.

एमपी कांग्रेस के नेता और विधायक जीतू पटवारी ने संवैधानिक पद पर बैठे राज्यपाल के इस तरह के चुनावी बयान देने को लोकतंत्र पर हमला करार दिया है.

आनंदीबेन पटेल ने मध्य प्रदेश के चुनावी वर्ष को ध्यान में रखते हुए बीजेपी नेताओं से कहा, 'वोट लेना है तो बच्चों के सिर पर हाथ रखिए और गोद लीजिए तभी वोट मिलेगा. अधिकारियों को वोट नही चाहिए लेकिन आपको और मुझे वोट चाहिए. इसीलिए उठिए और लग जाइए तभी मोदी जी का मिशन 2019 सफल होगा.'

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi