उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की बर्बर कार्रवाई में शहीद हुए बीएसएफ के हेड कांस्टेबल प्रेम सागर के घर देवरिया पहुंचे. सीएम योगी के आने की खबर मिलते ही दौरे से 24 घंटे पहले कुछ समय के लिए जिला प्रशासन ने आनन-फानन में शहीद के घर को पूरी तरह से हाइटेक बना दिया.
जानकारी के अनुसार, शनिवार को सीएम योगी आदित्यनाथ का बीएसएफ के शहीद हेड कांस्टेबल प्रेम सागर के घर जाने का कार्यक्रम तय था. इसे देखते हुए शहीद के घर के जिस कमरे में सीएम योगी उनके परिजनों से मिलने वाले थे, उसमें न सिर्फ एसी लगाया गया बल्कि सोफे और कालीन भी बिछा दिए गए. वहीं जैसे ही सीएम योगी शहीद के परिवार वालों से मिलकर गोरखपुर के लिए रवाना हुए, उसके आधे घंटे बाद ही सब कुछ वहां से हटा लिया गया.
गौरतलब है कि सीएम योगी के शहीद के गांव में पहुंचने के पहले ही अफसरों ने शुक्रवार को यहां डेरा डाल लिया था. शहीद प्रेम सागर के बेटे ईश्वर चंद्र ने बताया कि जिस कमरे में हमें सीएम योगी से मिलना था, उसमें शुक्रवार सुबह से ही बांस-बल्ली के सहारे एसी लगा दिया गया था. इतना ही नहीं, घर के तौलिए तक बदल दिए गए.
वहीं, जिला प्रशासन ने रात में ही मजदूरों को लगाकर घर के अंदर पेंट भी कर दिया. गांव की सड़कें भी रातों-रात चमक गईं. इसके अलावा नालियों को भी साफ करा दिया गया.
सीएम योगी के आश्वासन के बाद हुआ था अंतिम संस्कार
गौरतलब है कि साम्भा से शहीद का पार्थिव शरीर उनके गांव भाटपाररानी क्षेत्र के टीकमपार लाए जाने पर परिवार के लोगों के साथ ही क्षेत्रीय लोगों ने मुख्यमंत्री को गांव में बुलाने की मांग की थी. लोगों का कहना था कि जब तक मुख्यमंत्री नहीं आएंगे वे शहीद का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे.
इस मामले की गम्भीरता देख गांव में मौजूद कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने मोबाइल फोन पर मुख्यमंत्री से परिवार के लोगों की बात कराई. उनसे बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 12 दिन के अंदर शहीद के घर आने का आश्वासन दिया था.
(साभार: न्यूज़18)
पुलिस ने मृतक बच्ची के चाचा को इस आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार आरोपी ने बच्ची की मां से हुए अनबन का बदला लेने के लिए उसे अगवा किया और मार डाला
यह हादसा गाड़ी बैक करने के दौरान हुआ. ड्राइवर कंट्रोल नहीं रख पाया और वाहन NH24 किनारे 20 फुट गहरे नाले में गिर गई
शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी ने जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल से दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी बढ़ाने पर चर्चा की
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह रायबरेली में एक रैली को संबोधित करेंगे, अपने इस दौरे पर शाह कांग्रेस एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह को बीजेपी की सदस्यता भी दिलाएंगे
शहीद ASI अनिल कुमार मौर्य यूपी के अमेठी के रहने वाले थे. सुकमा के SSP ने मुठभेड़ और जवान की शहादत की पुष्टि की है