live
S M L

गोवा: कांग्रेस विधायकों ने कहा, पार्टी नेतृत्व के कारण नहीं बन सकी सरकार

गोवा में कांग्रेस को 17 सीटें मिली हैं, जो बहुमत के आंकड़े से मात्र चार सीट कम है

Updated On: Mar 13, 2017 02:13 PM IST

Bhasha

0
गोवा: कांग्रेस विधायकों ने कहा, पार्टी नेतृत्व के कारण नहीं बन सकी सरकार

गोवा में कांग्रेस विधायकों का एक समूह नाराज है. इन विधायकों ने राज्य विधानसभा चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरने के बावजूद सरकार बनाने में नाकाम रहने के लिये पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को जिम्मेदार ठहराया है.

वालपोई विधानसभा से कांग्रेस विधायक विश्वजीत राणे ने कहा, ‘गोवा विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद मैं स्थिति से निपटने के अपनी पार्टी नेताओं के तरीके से बहुत दुखी हूं. चुनाव परिणाम में सरकार बनाने के लिए हम सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरे हैं. पार्टी नेताओं के कामकाज पर निराश हूं, जो सही समय पर सही निर्णय नहीं ले सके.’

उन्होंने कहा कि पार्टी नेताओं ने कांग्रेस विधायक दल का नेता का चयन करने में ‘देरी’ की और इसे जमीनी स्तर पर ‘कुप्रबंधन’ करार दिया. उन्होंने कहा कि वह पार्टी नेताओं की देरी और कुप्रबंधन से आहत हैं.

उल्लेखनीय है कि गोवा में कांग्रेस को 17 सीटें मिली हैं, जो सरकार बनाने के लिए बहुमत के जादुई आंकड़े से मात्र चार सीट कम है. त्रिशंकु विधानसभा का परिणाम आने के तुरंत बाद स्वतंत्र प्रत्याशी रोहन खुंटे ने पार्टी के प्रति अपना समर्थन जताया था.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi