live
S M L

गोवा: सीएम प्रमोद सावंत ने सदन में साबित किया बहुमत, मिला 20 विधायकों को समर्थन

कांग्रेस के सभी 14 विधायकों और एनसीपी के एक विधायक ने प्रस्ताव का विरोध किया.

Updated On: Mar 20, 2019 02:56 PM IST

Bhasha

0
गोवा: सीएम प्रमोद सावंत ने सदन में साबित किया बहुमत, मिला 20 विधायकों को समर्थन

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने गोवा विधानसभा में बुधवार को सदन में हुए शक्ति परीक्षण यानी फ्लोर टेस्ट में बीजेपी के नेतृत्व में बन रही सरकार का बहुमत साबित कर दिया.

मुख्यमंत्री सावंत के नेतृत्व वाली दो दिन पुरानी सरकार का विधानसभा में 20 विधायकों ने समर्थन किया जबकि 15 विधायकों ने इसका विरोध किया.

राज्यपाल मृदुला सिन्हा ने सोमवार देर रात सावंत के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करने के बाद सदन का विशेष सत्र बुधवार साढ़े 11 बजे बुलाया था.

बीजेपी के 11 विधायकों के अलावा गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीएफपी) और महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) के तीन -तीन और तीन निर्दलीय विधायकों ने सावंत का समर्थन किया. विधानसभा सत्र की अध्यक्षता उपाध्यक्ष माइकल लोबो ने की.

कांग्रेस के सभी 14 विधायकों और एनसीपी के एक विधायक ने प्रस्ताव का विरोध किया.

विश्वास मत जीतने के बाद सावंत ने सभी विधायकों से अपील की कि वे राज्य के हर कोने में विकास कार्यों को पहुंचाने के लिए उनके साथ मिलकर काम करें.

पूर्व सीएम मनोहर पर्रिकर के रविवार को निधन के बाद गोवा में नेतृत्व में बदलाव करना जरूरी हो गया था.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi