live
S M L

एग्जिट पोल: गोवा में फिर आ सकती है बीजेपी की सरकार

40 सीटों वाले गोवा विधानसभा में बीजेपी को 15-21 सीटों पर जीत मिल सकती है

Updated On: Mar 09, 2017 11:54 PM IST

IANS

0
एग्जिट पोल: गोवा में फिर आ सकती है बीजेपी की सरकार

गोवा विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को आए एग्जिट पोल सर्वे के मुताबिक सत्तारूढ़ बीजेपी दोबारा सत्ता में आ सकती है. पहली बार चुनाव लड़ रही आम आदमी पार्टी के भी राज्य में खाता खोलने की पूरी उम्मीद है.

इंडिया टीवी सी वोटर के सर्वे के मुताबिक, 40 सीट वाले गोवा विधानसभा में बीजेपी को 15-21 सीटों पर जीत मिल सकती है. सर्वे के अनुसार कांग्रेस भी ज्यादा पीछे नहीं है, उसे 12 से 18 सीटें मिल सकती हैं. आप के हिस्से चार सीटें जाने का अनुमान जताया गया है.

इंडिया न्यूज-एमआरसी के एग्जिट पोल में त्रिशंकु विधानसभा का अनुमान लगाया गया है. इस सर्वे में बीजेपी को 15 सीट, कांग्रेस को 10 सीट, आप को 7 सीट और अन्य दलों को 8 सीट पर जीत मिल सकती है.

इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के सर्वे में बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिलता दिखाया गया है. इस सर्वे के अनुसार बीजेपी को 18-22 सीटें मिल सकती हैं, कांग्रेस के हिस्से 9 से 13 सीटें आ सकती हैं. आप को दो सीटों पर और अन्य दलों के उम्मीदवारों को 4 से 9 सीटों पर जीत मिल सकती है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi