live
S M L

गोवा: कांग्रेस नेता ने लगाया बीजेपी नेता के समर्थक पर गैंगरेप की धमकी देने का आरोप

दिया शेतकर ने बताया कि फोन पर शख्स ने उसे गैंगरेप की धमकी देते हुए गलत भाषा का इस्तेमाल भी किया

Updated On: Nov 05, 2018 11:47 AM IST

FP Staff

0
गोवा: कांग्रेस नेता ने लगाया बीजेपी नेता के समर्थक पर गैंगरेप की धमकी देने का आरोप

गोवा से कांग्रेस नेता दिया शेतकर ने बीजेपी नेता सुभाष शिरोडकर के समर्थक पर गैंगरेप की धमकी देने का आरप लगाया है. दिया शेतकर का आरोप है कि समर्थक ने उसे धमकी दी है कि अगर उसने सुभाष शिरोडकर के खिलाफ अभियान चलाया तो वो उसके साथ गैंगरेप भी करवा सकता है.

न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, गोवा प्रदेश महिला कांग्रेस की राज्य सचिव दिया शेतकर ने पुलिस को इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने अपनी शिकायत में कहा कि  रविवार सुबह उनके पास एक अज्ञात शख्स का फोन आया. शख्स खुद को शिरोडकर का समर्थक बता रहा था.

दिया शेतकर ने बताया कि फोन पर शख्स ने उसे गैंगरेप की धमकी देते हुए गलत भाषा का इस्तेमाल भी किया. शेतकर के मुताबिक शख्स ने उन्हें शिरोडकर के चुनाव क्षेत्र में जाने से भी मना किया.

न्यूज एजेंसी एएनआई के साथ बीतचीत में दिया शेतकर ने कहा कि, 'शिरोडकर का समर्थक इतने निचले स्तर पर उतर आया कि उसमे मुझे गैंगरेप की धमकी दे दी.' शेतकर की शिकायत के बाद अज्ञात शख्स के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली गई है. हालांकि शिरोडकर की तरफ से इस मामले पर अभी तक कोई भी बयान नहीं आया है.

अक्टूबर में, गोवा विधानसभा में सिरोदा से कांग्रेस सांसद के रूप में पद छोड़ने के बाद शिरोडकर बीजेपी में शामिल हो गए थे.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi