गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने आज यानी बुधवार को विधानसभा में राज्य का बजट पेश किया. उन्होंने आर्थिक वर्ष 2019-2020 का बजट पेश करते हुए अपनी सीट पर बैठे-बैठे बजट भाषण पढ़ा. हालांकि इस दौरान उन्हें सहारा देने के लिए उनके सहयोगी अगल-बगल में मौजूद थे.
Panaji: Chief Minister of Goa, Manohar Parrikar addresses the budget session in the state Assembly. pic.twitter.com/Mj7gNMCvOW
— ANI (@ANI) January 30, 2019
पर्रिकर के पास राज्य के वित्त मंत्रालय का भी प्रभार है. उन्होंने अपने भाषण में कहा कि वो अपनी आखिरी सांस तक सच्चे हृदय से गोवा की सेवा करते रहेंगे.
बजट पेश करने के दौरान पर्रिकर ने सिर पर कैप पहन रखी थी. साथ ही उनके नाक में पाइप (ट्यूब) लगी हुई थी. 63 वर्षीय मनोहर पर्रिकर बजट पेश करने के दौरान काफी कमजोर दिख रहे थे. बजट भाषण पढ़ते हुए उन्होंने बीच में रूक कर पानी भी पिया.
Goa Chief Minister Manohar Parrikar in state assembly: Today, once again I promise that I will serve Goa with sincerity, integrity, and dedication until my last breath. There is a josh, that is too high and I'm fully in hosh. pic.twitter.com/NwaDxCQrTi
— ANI (@ANI) January 30, 2019
इससे पहले, मंगलवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने गोवा पहुंचकर मनोहर पर्रिकर से मुलाकात कर उनका हाल-चाल पूछा था. इस मीटिंग के बाद यह अटकलें लगनी शुरू हो गई थीं कि उनके बीच राफेल मुद्दे को लेकर चर्चा हुई होगी. बाद में राहुल ने यह बताया कि पर्रिकर ने उनसे कहा कि उनका राफेल सौदे से कोई लेना-देना नहीं है. हालांकि राहुल गांधी ने यह नहीं बताया कि पर्रिकर ने उनसे यह बात कब कही थी.
बता दें कि गोवा के मुख्यमंत्री पिछले कई महीनों से पैनक्रियाटिक कैंसर नामक बीमारी से जूझ रहे हैं.
पर्रिकर की गंभीर स्थिति के मद्देनजर कांग्रेए पिछले कुछ समय से उनकी जगह किसी अन्य को राज्य की बागडोर सौंपने की मांग करती आई है. पार्टी यह आरोप भी लगाती रही है कि सत्ताधारी बीजेपी ने अपनी सरकार बचाए रखने के लिए उन्हें (मनोहर पर्रिकर) जबरन अपने पद पर बनाए रखा है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.