गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर की बिगड़ती सेहत पर विपक्ष लगातार तंज कस रहा है. पर्रिकर की अनुपस्थिति को लेकर विपक्ष लगातार कयास लगा रहा था. विपक्ष को शांत करने के लिए बुधवार को पर्रिकर कैबिनेट की बैठक करने वाले थे. उससे पहले मंगलवार शाम को उन्होंने गोवा इनवेस्टमेंट प्रमोशन बोर्ड के साथ पणजी में बैठक की. इस बैठक में उनके साथ आईटी मिनिस्टर रोहन खाउंते, टूरिज्म मिनिस्टर मनोहर अझगांवकर और दूसरे कई अधिकारी मौजूद थे.
Goa Chief Minister Manohar Parrikar chaired Goa Investment Promotion Board Meeting at his residence in Panaji today to further discuss & approve projects before the board. Minister of IT Rohan Khaunte, Minister of Tourism Manohar Ajgaonkar & officials were present for the meeting pic.twitter.com/hjJWJXTV7h
— ANI (@ANI) October 30, 2018
बुधवार को कैबिनेट की बैठक
गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर को लेकर लगाई जा रही अफवाहों के बीच उनकी तरफ से बुधवार सुबह कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है. उन्होंने बताया कि ऐसा करने के पीछे यह साबित करना है कि मुख्यमंत्री बीमार होने के बावजूद काम कर रहे हैं और वो गोवा में अच्छी सरकार देने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल सोमवार को राज्य कांग्रेस ने उनकी मौजूदगी को लेकर सवाल उठाए थे. कांग्रेस नेता जितेंद्र देशप्रभु ने सवाल खड़ा किया था कि 'गोवा के मुख्यमंत्री कहीं दिखाई नहीं दे रहे. न तो सार्वजनिक तौर पर और न ही व्यक्तिगत तौर पर. इससे हमारे दिमाग में बहुत ही गंभीर सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या सीएम हैं भी. अगर सीएम नहीं रहे तो उनका श्राद्ध, उठाला होना चाहिए.'
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.