गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा ने बीजेपी विधायक दल के नेता मनोहर पर्रिकर को मुख्यमंत्री नियुक्त किया है. वह मंगलवार को शपथ लेंगे. पर्रिकर को शपथ लेने के 15 दिनों के अंदर सदन में बहुमत साबित करने को कहा गया है.
इस बीच कांग्रेस ने बीजेपी पर गोवा में असंवैधानिक तरीके से सरकार बनाने का आरोप लगाया है.
गोवा में सीएम पद की शपथ लेने से पहले मनोहर पर्रिकर केंद्रीय रक्षा मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया है.
पर्रिकर ने राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश किया था. राज्यपाल ऑफिस की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘राज्यपाल मृदुला सिन्हा ने गोवा बीजेपी विधायक दल के नेता मनोहर पर्रिकर को गोवा का मुख्यमंत्री नियुक्त किया है.’
पर्रिकर ने राज्यपाल के समक्ष भाजपा के 13 विधायकों, एमजीपी के तीन, गोवा फॉरवर्ड पार्टी के तीन और दो निर्दलीय विधायकों के समर्थन का सबूत पेश किया है. इस तरह 40 सदस्यीय विधानसभा में उनके साथ 21 विधायक हैं.
गौरतलब है कि राज्य में कांग्रेस के 17 विधायक हैं.
इससे पहले रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने राज्यपाल मृदुला सिन्हा के सामने सरकार बनाने का दावा पेश किया. पर्रिकर अपने साथ 21 विधायकों का समर्थन पत्र लेकर गवर्नर से मिलने पहुंचे थे.
Manohar Parrikar with BJP MLAs, 3 MGP MLAs,3 Goa Forward Party MLAs& 3 other Independent MLAs met Goa Guv & staked claim to form government.
— ANI (@ANI_news) March 12, 2017
रविवार को ही बीजेपी विधायकों ने बैठक कर पर्रिकर को गोवा का मुख्यमंत्री बनाने पर अपनी सहमति जताई.We met the Governor, expecting an invitation.Once we receive it,we will consult our colleagues and decide the date for swearing in: Parrikar pic.twitter.com/r3mpCAMLdp
— ANI (@ANI_news) March 12, 2017
We have decided to support BJP to form the Govt under leadership of Manohar Parrikar:Vijay Sardesai,Goa Forward Party #Goa pic.twitter.com/aIPVdd4VOT
— ANI (@ANI_news) March 12, 2017
शनिवार को आए गोवा विधानसभा चुनाव के नतीजों में बीजेपी को 13 सीटें मिली हैं. 17 सीटों के साथ कांग्रेस गोवा में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. इनके अलावा, महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) और गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीएफपी) दोनों क्षेत्रीय पार्टियों को तीन-तीन सीटें मिली हैं. तीन सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार जीते हैं.
एमजीपी ने शर्त रखी थी कि मनोहर पर्रिकर को गोवा का मुख्यमंत्री बनाया जाने पर ही वो बीजेपी को अपना समर्थन देगी. एमजीपी के नेता सुधीर ढवलीकर ने कहा कि, 'वह बीजेपी को सत्ता में लाने के लिए तभी समर्थन दे सकते हैं जब रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर को गोवा के मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी दी जाए.'
We will support BJP on the condition that Manohar Parrikar is declared the CM candidate of Goa: Deepak Dhavlikar President, MGP pic.twitter.com/DyTjeFl2R0
— ANI (@ANI_news) March 12, 2017
वहीं, गोवा फॉरवर्ड पार्टी के अध्यक्ष प्रभाकर टिंबले ने अपनी पार्टी के विजयी विधायकों के बीजेपी को समर्थन देने के फैसले से नाराज होकर अपना इस्तीफा दे दिया.
40 सीटों वाली गोवा विधानसभा में सरकार बनाने के लिए किसी भी दल को कम से कम 21 सीटें चाहिए.Breaking: Goa forward president Prabhakar Timble resigns; says party sought votes on anti BJP stance #GoaElection2017 @IndiaToday
— Rajdeep Sardesai (@sardesairajdeep) March 12, 2017
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.