अपने बयानों के चलते हमेशा चर्चा में रहने वाले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक बार फिर अजीबो गरीब बयान दिया है. सोमवार को गिरिराज सिंह ने मुस्लिम समुदाय से अपील की है कि वे अयोध्या में राम मंदिर बनवाने में मदद करें. दरअसल गिरिराज सिंह का मानना है कि मुस्लिम भगवान राम के वंशज है इसलिए उनहें भी राम मंदिर बनवाने में मदद करनी चाहिए.
न्यूज 18 की खूर के मुताबिक गिरिराज सिंह ने अपने बयान में कहा है कि मुस्लमानों को राम मंदिर बनवाने में मदद करनी चाहिए क्योंकि वे भी भगवान राम के वंशज हैं, मुगल बादशाह बाबर के नहीं.
इसके साथ उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि हिंदुओं का सब्र का बांध टूट गया तो वे काशी, मथुरा और अयोध्या पर कब्जा कर लेंगे.
राहुल गांधी पर लगाए आरोप
इससे पहले गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा था कि वह भगवान शिव की पूजा करने वाले और 'हर हर महादेव' कहने वाले कार्यकर्ताओं को निकाल रहे हैं.
उन्होंने कहा कि सोमवार को इलाहाबाद में जब उनको (राहुल गांधी) कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने 'शिव भक्त राहुल' कहकर नारे लगाए और ‘शिव भक्त राहुल गांधी जिंदाबाद’ कहा तो राहुल गुस्सा हो गए और वापस हेलिकॉप्टर में बैठकर वहां से चले गए.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा ही चुनावों मे जाति के नाम पर चुनाव लड़ा है लेकिन वो कामयाब नहीं हुए.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.