अपने बयानों के चलते हमेशा चर्चा में रहने वाले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक बार फिर अजीबो गरीब बयान दिया है. सोमवार को गिरिराज सिंह ने मुस्लिम समुदाय से अपील की है कि वे अयोध्या में राम मंदिर बनवाने में मदद करें. दरअसल गिरिराज सिंह का मानना है कि मुस्लिम भगवान राम के वंशज है इसलिए उनहें भी राम मंदिर बनवाने में मदद करनी चाहिए.
न्यूज 18 की खूर के मुताबिक गिरिराज सिंह ने अपने बयान में कहा है कि मुस्लमानों को राम मंदिर बनवाने में मदद करनी चाहिए क्योंकि वे भी भगवान राम के वंशज हैं, मुगल बादशाह बाबर के नहीं.
इसके साथ उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि हिंदुओं का सब्र का बांध टूट गया तो वे काशी, मथुरा और अयोध्या पर कब्जा कर लेंगे.
राहुल गांधी पर लगाए आरोप
इससे पहले गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा था कि वह भगवान शिव की पूजा करने वाले और 'हर हर महादेव' कहने वाले कार्यकर्ताओं को निकाल रहे हैं.
उन्होंने कहा कि सोमवार को इलाहाबाद में जब उनको (राहुल गांधी) कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने 'शिव भक्त राहुल' कहकर नारे लगाए और ‘शिव भक्त राहुल गांधी जिंदाबाद’ कहा तो राहुल गुस्सा हो गए और वापस हेलिकॉप्टर में बैठकर वहां से चले गए.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा ही चुनावों मे जाति के नाम पर चुनाव लड़ा है लेकिन वो कामयाब नहीं हुए.
ईडी ने यह कार्रवाई बीकानेर लैंड स्कैम केस में की है
जम्मू में इस स्थिति को काबू में करने के लिए और लॉ एंड ऑर्डर को बनाए रखने के लिए सेना की मदद ली गई है.
India vs Australia भारतीय टीम 24 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया के साथ दो टी20 और पांच वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी
सबसे ज्यादा हमले दक्षिण कश्मीर में हुए हैं जहां 58 में से 56 सैनिकों की जान गई
ब्रिटेन को इस बात की चिंता है कि सूची में शामिल लोगों के साथ इकोनॉमिक रिश्तों का क्या होगा