live
S M L

गाजीपुर हिंसा: निषाद पार्टी के आरोपी नेता ने कहा- बीजेपी सत्ता में, उनके लोग हैं असली अपराधी

गाजीपुर हिंसा के मुख्य आरोपी निषाद पार्टी के नेता अर्जुन कश्यप ने अब इस घटना में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं पर आरोप लगाया है

Updated On: Jan 03, 2019 10:42 AM IST

FP Staff

0
गाजीपुर हिंसा: निषाद पार्टी के आरोपी नेता ने कहा- बीजेपी सत्ता में, उनके लोग हैं असली अपराधी

गाजीपुर हिंसा के मुख्य आरोपी निषाद पार्टी के नेता अर्जुन कश्यप ने अब इस घटना में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं पर आरोप लगाया है. कश्यप का कहना है कि बीजेपी सत्ता में है, उनके लोग असली आरोपी हैं.

कश्यप ने कहा कि 'बीजेपी सत्ता में है. उन्होंने ये किया है. उनके लोग असली आरोपी हैं. हमारे लोगों ने भी बाद में पथराव किया होगा. लेकिन उन्होंने पुलिस वालों पर पत्थर नहीं उछाला था. अगर कानून मुझे दोषी साबित करता है, तो मैं सरेंडर कर दूंगा.'

कश्यप ने योगी सरकार पर भी अपने वादे न निभाने की बात कहकर सवाल उठाए. कश्यप ने कहा- 'योगी जी ने भी निषाद समुदाय की मांगें पूरी करने का वादा किया था लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ है. लोकसभा और राज्यसभा में ऐसा कोई नहीं है, जो हमारी मांगें उठा सके. हम तब तक विरोध करते रहेंगे, जब तक हमारे लोगों को आरक्षण नहीं मिल जाता. अगर हमें हमारे अधिकार नहीं मिले तो हम अपनी सरकार बना लेंगे'

बता दें कि बीते शनिवार को पीएम मोदी की रैली से लौट रहे पुलिसकर्मियों पर गाजीपुर के ननोहारा में कुछ उपद्रवियों ने पथराव किया था. इस पथराव की चपेट में आने से गाजीपुर के करीमुद्दीनपुर थाने में तैनात कांस्टेबल सुरेश वत्स की मौत हो गई थी.

पुलिस ने इस घटना में 32 नामजद और 60 अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज किया है. पुलिस अब तक 27 लोगों को गिरफ्तार भी कर चुकी है. इस मामले में योगी आदित्यनाथ ने पीड़ित परिवार को 40 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi