लोकसभा चुनावों के लिए समाजवादी पार्टी और बीएसपी का गठबंधन हो चुका है. अखिलेश यादव और मायावती के साथ चुनाव लड़ने के औपचारिक ऐलान के एक दिन बाद ही कांग्रेस ने भी सभी 80 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है.
GN Azad: We will fight on all 80 seats of Uttar Pradesh in upcoming Lok Sabha elections. We are fully prepared. And just like Congress emerged no. 1 party in Uttar Pradesh in 2009 Lok Sabha elections, we'll fight on our own & win twice those no. of seats in upcoming elections pic.twitter.com/v8MkY6EPMK
— ANI UP (@ANINewsUP) January 13, 2019
कांग्रेस की तरफ से गुलाम नबी आजाद ने कहा, हम आने वाले लोकसभा चुनावों में यूपी के सभी 80 सीटों से चुनाव लड़ेंगे. हम इसके लिए पूरी तरह तैयार हैं. 2009 के लोकसभा चुनावों में जिस तरह कांग्रेस नंबर वन पार्टी बनकर उभरी थी. उसी तरह हम अपने दम पर चुनाव लड़ेंगे और तबके मुकाबल डबल सीट हासिल करेंगे.
गठबंधन पर क्या कहा कांग्रेस ने?
कांग्रेस के अकेले चुनाव लड़ने के ऐलान से ठीक एक दिन पहले अखिलेश यादव और मायावती ने बैठक करके कांग्रेस से दूरी बनाने हकी औपचारिक घोषणा कर दी. इस पर गुलाम नबी आजाद ने कहा, 'हमने यह गठबंधन नहीं तोड़ा है. लोगों को इस बात की जानकारी होनी चाहिए. हमने पहले भी कहा था कि बीजेपी को हटाने के लिए हम किसी भी पार्टी से हाथ मिलाने को तैयार हैं.'
GN Azad: We didn't break this alliance, public should know that. We had earlier also said that we're ready to walk with every party that wants to defeat BJP. But we can't force anyone. They've (SP-BSP) closed this chapter, so we'll continue this fight for defeating BJP on our own pic.twitter.com/8HcXZIMLr4
— ANI UP (@ANINewsUP) January 13, 2019
आजाद ने आगे कहा कि कांग्रेस गठबंधन करना चाहती है लेकिन इसके लिए किसी पर दबाव नहीं बना सकती. उन्होंने (एसपी-बीएसपी) यह चैप्टर बंद कर दिया. इसलिए हम बीजेपी को अपने दम पर हराएंगे.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.