भारत में प्रो रेसलिंग लीग के चौथा सीजन की शुरुआत हो गई है. इस बार लीग में कुछ नई वेट कैगेगरी को भी शामिल किया गया है ताकी और ज्यादा रेसलर्स को इसका फायदा मिले. हालांकि लगता है गीत फोगाट के पति पवन सरोहा इससे कुछ खुश नहीं हैं. अपनी नाराजगी उन्होंने ट्वीट करके जाहिर की. पवन को इस लीग का हिस्सा नहीं बनाया गया है इसी कारण वह सेलेक्शन से नाराज हैं.
पवन ने ट्वीट करके लिखा 'बड़ी खुशी की बात है कि प्रो रेलसिंग लीग का चौथा सीजन चल रहा है और इसमें पहली बार मेरी वेट कैटेगरी को शामिल किया गया है. (86kg भार वर्ग) पर दुख की बात यह है कि जितने भी भारतीय खिलाड़ी मेरे भार वर्ग में सेलेक्ट किए गए, उन सभी से ज्यादा मेरे अचीवमेंट होते हुए भी मुझे प्रतियोगिता से अनदेखा किया गया है. आशा करता हूं कि भविष्य में मेरे और किसी दूसरे खिलाड़ी के साथ ऐसा नहीं हो क्योंकि ऐसा होने पर खिलाड़ियों के मनोबल पर असर पड़ता है.'
— Pawan Saroha (@pawankumar86kg) January 19, 2019
पवन सरोहा भी अपनी पत्नी गीता फोगाट की नामी रेसलर है. उन्होंने साल 2014 में कॉमनवेल्थ गेम्स में ब्रॉन्ज मेडल जीता था वहीं वह कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में भी मेडल हासिल कर चुके हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.