जस्टिस गीता मित्तल को जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया है. इसी के साथ वो राज्य के हाईकोर्ट की अध्यक्षता करने वाली पहली महिला जज बन गई हैं.
जस्टिस गीता मित्तल अभी तक दिल्ली हाईकोर्ट की कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश थीं.
इसके अलावा शुक्रवार को ही जस्टिस सिंधु शर्मा को जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट की पहली महिला जज बनने का गौरव हासिल हुआ.
Justice Geeta Mittal appointed as Chief Justice of #JammuAndKashmir High Court.
— All India Radio News (@airnewsalerts) August 4, 2018
कानून मंत्रालय की ओर से जारी एक अधिसूचना के अनुसार पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस राजेंद्र मेनन को दिल्ली हाईकोर्ट का नया चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया है.
अन्य नियुक्तियों में राजस्थान हाईकोर्ट के जज कल्पेश सत्येंद्र झावेरी को प्रमोशन देकर ओडिशा हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया है. उन्होंने यहां के चीफ जस्टिस विनीत सरन की जगह ली है. विनीत सरन को सुप्रीम कोर्ट का जज बनाया गया है.
इसके अलावा कलकत्ता हाईकोर्ट के जज अनिरुद्ध बोस को प्रमोशन देकर झारखंड हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया है.
इससे पहले सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने जस्टिस बोस की दिल्ली हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के तौर पर नियुक्ति की सिफारिश की थी, जिसे सरकार ने यह कह कर खारिज कर दिया था कि किसी हाई-प्रोफाइल हाईकोर्ट की अध्यक्षता के लिए न्यायाधीश के पास पर्याप्त अनुभव की कमी है.
बॉम्बे हाईकोर्ट की जज विजया के. तहीलरमानी को प्रमोशन देकर मद्रास हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस बनाया गया है. वो चीफ जस्टिस इंदिरा बनर्जी की जगह लेंगी जिन्हें प्रमोशन देकर सुप्रीम कोर्ट में नियुक्त किया गया है.
गुजरात हाईकोर्ट के जज एम. के. शाह को प्रमोशन देकर पटना हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस निुयक्त किया गया है. क्योंकि पटना हाईकोर्ट के मौजूदा चीफ जस्टिस राजेंद्र मेनन दिल्ली हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस बनाए गए हैं.
केरल हाईकोर्ट के जज ऋषिकेश रॉय को प्रमोशन देकर वहीं का चीफ जस्टिस बनाया गया है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.