सीनियर जर्नलिस्ट गौरी लंकेश की हत्या के मामले में एसआईटी ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. एच एल सुरेश नाम के इस आरोपी को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में रविवार को भी कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले से 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. कुल मिलाकर इस मामले में 10 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.
गुरुवार को सुरेश को कोर्ट में पेश किया है, हालांकि अभी भी पुलिस मामले की जांच कर रही है. एसआईटी ने इससे पहले हुबली के अमित राघवेन्द्र बद्दी और गणेस मिस्की को रविवार को गिरफ्तार किया था. पुलिस सूत्रों का कहना है कि लंकेश की हत्या से पहले इन दोनों आरोपियों ने उनके घर की रेकी की थी.
जून में भी नवीन नाम के एक आरोपी गिरफ्तार किया गया था, रिपोर्ट के मुताबिक उसके कट्टरवादी हिंदू संगठन से जुड़े होने की बात सामने आई थी. बता दें कि वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की पिछले साल उनके घर के बाहर हत्या कर दी गई थी. वह चर्चित कन्नड़ टैब्लॉइड लंकेश पत्रिके की संपादक थीं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.