live
S M L

गौरी लंकेश हत्याकांड: SIT ने एक और आरोपी को किया गिरफ्तार

एच एल सुरेश नाम के इस आरोपी को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया गया है.

Updated On: Jul 26, 2018 10:40 PM IST

FP Staff

0
गौरी लंकेश हत्याकांड:  SIT ने एक और आरोपी को किया गिरफ्तार

सीनियर जर्नलिस्ट गौरी लंकेश की हत्या के मामले में एसआईटी ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. एच एल सुरेश नाम के इस आरोपी को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में रविवार को भी कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले से 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. कुल मिलाकर इस मामले में 10 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

गुरुवार को सुरेश को कोर्ट में पेश किया है, हालांकि अभी भी पुलिस मामले की जांच कर रही है. एसआईटी ने इससे पहले हुबली के अमित राघवेन्द्र बद्दी और गणेस मिस्की को रविवार को गिरफ्तार किया था. पुलिस सूत्रों का कहना है कि लंकेश की हत्या से पहले इन दोनों आरोपियों ने उनके घर की रेकी की थी.

जून में भी नवीन नाम के एक आरोपी गिरफ्तार किया गया था, रिपोर्ट के मुताबिक उसके कट्टरवादी हिंदू संगठन से जुड़े होने की बात सामने आई थी. बता दें कि वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की पिछले साल उनके घर के बाहर हत्या कर दी गई थी. वह चर्चित कन्नड़ टैब्लॉइड लंकेश पत्रिके की संपादक थीं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi