कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कई दिनों बाद किसी मुद्दे पर बोला है. उन्होंने कहा है कि पार्टी के नए अध्यक्ष राहुल गांधी उनके भी बॉस हैं और इसमें किसी को किसी तरह का कोई शक नहीं होना चाहिए. और उनके इस बयान से लगता है कि कांग्रेस में शक्ति का हस्तांतरण आखिरकार पूरा हो गया है.
We have a new Congress president and on your behalf and my own I wish him all the best. He is now my boss too. Let there be no doubt about that: Sonia Gandhi in Congress Parliamentary Party meeting
— ANI (@ANI) February 8, 2018
सोनिया गांधी कांग्रेस की संसदीय बैठक में हिस्सा लेने पार्टी के हेडक्वार्टर पर आई थीं. उन्होंने कहा कि 'हमारे पास एक नया कांग्रेस अध्यक्ष है. आपकी और मेरी ओर से मैं उन्हें शुभकामनाएं देती हूं. अब वो मेरे भी बॉस हैं. अब इसमें किसी तरह का कोई संदेह नहीं होना चाहिए.'
सोनिया गांधी ने इस मौके पर मोदी सरकार को भी निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि 'इस सरकार को आए हुए 4 साल हो गए हैं और इन सालों में संसद, न्यायपालिका, मीडिया और सिविल सोसाइटी जैसी संवैधानिक संस्थाएं खतरे में आ चुकी हैं. सरकार खुलेआम जांच एजेंसियों का इस्तेमाल राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ कर रही है.'
It has been almost 4 years since this govt came to power, this has been a period in which institutions which have come under systematic assault-Parliament itself, judiciary, media&civil society. Investigative agencies have been let loose against political opponents: Sonia Gandhi
— ANI (@ANI) February 8, 2018
सोनिया ने गुजरात चुनाव में कांग्रेस के प्रदर्शन पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि 'वहां कांग्रेस ने बहुत कठिन परिस्थितियों में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया. वहीं, राजस्थान उपचुनाव की सफलता भी बहुत बड़ी है. ये बदलाव की हवा है. मैं जानती हूं कि कर्नाटक में भी पार्टी पुनरुत्थान करेगी.'
We performed very creditably under tough circumstances in Gujarat &recent by-election results in Rajasthan were huge. This shows winds of change are coming. I am sure Karnataka too will underline resurgence of Congress: Sonia Gandhi in Congress Parliamentary Party meet (File Pic) pic.twitter.com/kSFpyPLjY6
— ANI (@ANI) February 8, 2018
सोनिया गांधी दिसंबर में राहुल को कांग्रेस की कमान सौंपकर गोवा छुट्टियों के लिए गई थीं. गुरुवार को वो पार्टी की पार्लियामेंट्री मीटिंग में हिस्सा लेने आई थीं. अभी बुधवार को ही राहुल गांधी ने पार्टी हेडक्वार्टर पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राहुल गांधी अब हफ्ते में दो दिन पार्टी कार्यकर्ताओं से दो घंटे के लिए मुलाकात करेंगे. फिलहाल पार्टी के सामने कर्नाटक, मध्य प्रदेश, त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड के विधानसभा चुनाव चुनौती के रूप में खड़े हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.