live
S M L

विश्व हिंदू परिषद के पूर्व अध्यक्ष विष्णु हरि डालमिया का निधन

वीएचपी के बड़े चेहरे और बड़े इंडस्ट्रियलिस्ट डालमिया ने बुधवार सुबह 9.38 बजे अपने गोल्फ लिंक्स के निवास पर अंतिम सांस ली

Updated On: Jan 16, 2019 02:30 PM IST

FP Staff

0
विश्व हिंदू परिषद के पूर्व अध्यक्ष विष्णु हरि डालमिया का निधन

विश्व हिंदू परिषद के पूर्व अध्यक्ष विष्णु हरि डालमिया का बुधवार को उनके दिल्ली के निवास पर निधन हो गया. उनकी उम्र 91 साल थी. रामजन्मभूमि आंदोलन में वो काफी बड़ा चेहरा रहे थे.

इकोनॉमिक टाइम्स की खबर के मुताबिक, वीएचपी के बड़े चेहरे और बड़े इंडस्ट्रियलिस्ट डालमिया ने बुधवार सुबह 9.38 बजे अपने गोल्फ लिंक्स के निवास पर अंतिम सांस ली.

वीएचपी ने एक बयान जारी करके कहा कि 'विष्णु हरि डालमिया जी आज सुबह बहुत शांतिपूर्ण तरीके अपने स्वर्गयात्रा पर निकल गए. उनका अंतिम संस्कार आज शाम को निगमबोध घाट पर होगा.'

पूर्व वीएचपी प्रमुख को उम्र की बीमारियों के चलते अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्हें इसी 13 जनवरी को अस्पताल से वापस ले आया गया था.

विष्णु हरि डालमिया श्री रामजन्मभूमि न्यास के ट्रस्टी और वीएचपी के केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल के सदस्य थे.

उन्होंने वीएचपी के वरिष्ठ नेताओं अशोक सिंहल और गिरिराज किशोर के साथ रामजन्मभूमि आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi