live
S M L

प्रवीण तोगड़िया लॉन्च करेंगे नई राजनीतिक पार्टी, बीजेपी-कांग्रेस को देंगे चुनौती

विश्व हिंदू परिषद के पूर्व अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया अब अपनी नई राजनीतिक पार्टी लॉन्च करने वाले हैं

Updated On: Sep 28, 2018 01:55 PM IST

FP Staff

0
प्रवीण तोगड़िया लॉन्च करेंगे नई राजनीतिक पार्टी, बीजेपी-कांग्रेस को देंगे चुनौती

विश्व हिंदू परिषद के पूर्व अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया अब अपनी नई राजनीतिक पार्टी लॉन्च करने वाले हैं. गुरुवार को तोगड़िया ने खुद इसकी घोषणा की.

वीएचपी से निकलने के बाद तोगड़िया अपने दम पर पांव जमाने की कोशिश कर रहे हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, गुरुवार को हरियाणा के हिसार में तोगड़िया ने घोषणा की कि वो अपनी नई राजनीतिक पार्टी लॉन्च करेंगे. उन्होंने कहा कि उनकी ये नई पार्टी कांग्रेस और बीजेपी को चुनौती देगी.

उन्होंने 2019 के लोकसभा चुनावों पर हमला करते हुए कहा कि 'जनता उस पार्टी को तो माफ कर सकती है, जो अपने वादे पूरे नहीं कर पाए लेकिन उसे माफ नहीं करती, जो उसकी भावनाओं से खेलता है.'

उन्होंने कहा, 'आगामी चुनावों में न तो C (Congress)जीतेगी, न ही B (BJP), बल्कि A (उनकी नई पार्टी) सत्ता में आएगी और हिंदुत्व का राज होगा.'

इसके अलावा इसी साल जून में प्रवीण तोगड़िया ने अपने नए संगठन का ऐलान किया था. उन्होंने संगठन का नाम अंतरराष्‍ट्रीय हिंदू परिषद रखा था. नाम का ऐलान करते हुए उन्‍होंने कहा कि नई टीम बनी है, वह अपना काम करेगी. टीम बदली है, लेकिन तेवर नहीं बदले हैं.

अंतरराष्‍ट्रीय हिंदू परिषद के ऐलान के बाद प्रवीण तोगड़िया ने कहा, 'अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद संगठन देश-विदेश की सभी जाति, व्यवसाय, भाषा, राज्य, पंथ, लिंग के हिंदुओं के सामाजिक, धार्मिक, आर्थिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक अधिकारों के लिए काम करेगा.'

बता दें कि प्रवीण तोगड़िया ने 14 अप्रैल को तब वीएचपी का साथ छोड़ दिया था, जब संगठन के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए गुड़गांव में हुए चुनाव में तोगड़िया के समर्थित उम्मीदवार राघव रेड्डी को हिमाचल प्रदेश के पूर्व राज्यपाल वीएस कोकजे ने हरा दिया था.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi