आपको साल 2007 में टी20 वर्ल्डकप फाइनल में टीम इंडिया को आखिरी ओवर में जीत दिलाने वाले गेंदबाज जोगिंदर शर्मा तो याद ही होंगे. जब पाकिस्तानी बल्लेबाज मिस्बाह का विकेट लेकर उन्होंने टीम इंडिया को वर्ल्ड र्चैंपियन बना दिया था. वही जोगिंदर शर्मा एक बार फिर से चर्चा में हैं. लेकिन इस वजह बिलकुल अलग है. दरअसल जोगिंदर शर्मा के पिता पर हमले और लूटपाट की घटना हुई है.
जोगिंदर के पिता ओम प्रकाश शर्मा पर कुछ बदमाशों ने चाकू से हमला करके उनसे लूटपाट कर ली. 68 साल के ओमप्रकाश शर्मा की रोहतक में ग्रौसरी की दुकान है. शनिवार की शाम जब वह अपनी दुकान बंद करके जा रहे थे तब दो लोगों ने उनसे लूटपाट करने की कोशिश की. जब उन्होंने रोकने का प्रयास किया तब बदमाशों ने उन पर चाकू से हमला कर दिया गया.
पुलिस को दी अपनी तहरीर में उन्होंने बताया है कि बदमाश उनकी दुकान के गल्ले से 7000 रुपए भी लूट कर ले गए. भागते वक्त बदमाश उन्हें दुकान के भीतर ही बंद कर गए. और उनके दूसरे बेटे ने ताला तोड़ कर उन्हें बाहर निकाला.
पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ धारा 342 और 379 बी के तहत मामला दर्ज कर लिया है. हमलावारों की पहचान के लिए आसपास के इलाकों की सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जा रही है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.