पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने जीडीपी ग्रोथ (विकास दर) को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने जीडीपी विकास दर के आंकड़ों का मजाक उड़ाते हुए इसे एक पहेली करार दिया. चिदंबरम ने तंज कसते हुए कहा, इस पहेली को नीति आयोग ही सुलझा सकता है.
पूर्व वित्त मंत्री पी.चिदंबरम ने शनिवार को कहा कि पहले से कहीं ज्यादा आज बड़ी कंपनियां दिवालिया हैं, पहले से कई ज्यादा प्रोजेक्ट फंसे हुए हैं, पहले से कहीं ज्यादा खाते आज एनपीए बन गए हैं, पहले से भी अधिक बैंकों को अब कर्ज देने से रोक दिया गया है. हर जगह संकट का माहौल है.
Former Finance Minister P Chidambaram: More large companies are bankrupt today than ever before,more projects stranded than ever before,more accounts turned NPA than ever before,more banks have been restrained from lending than ever before. There is a sense of crisis everywhere. pic.twitter.com/vv3cL3TVnB
— ANI (@ANI) December 1, 2018
उन्होंने कहा, इस सरकार ने दो अंकों की वृद्धि दर का वादा किया था, लेकिन बीते 4 वर्षों में किसी साल भी वो इस आंकड़े को नहीं छू सके. और शेष बचे एक वर्ष में भी वो यह आंकड़ा नहीं छू पाएंगे.
Former Finance Minister P Chidambaram: This government promised a double-digit growth rate. They have not achieved double-digit growth rate in any of the four years. And they will not achieve it in the last year also. pic.twitter.com/ro0XwptdA9
— ANI (@ANI) December 1, 2018
चिदंबरम ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में देश की विकास दर 8.1 प्रतिशत थी जो बीते वर्षों के दौरान मोदी सरकार में घटकर 7.2 फीसदी रह गई है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.