live
S M L

राहुल गांधी से मिले BJP से निष्कासित कीर्ति आजाद, 18 फरवरी को होंगे कांग्रेस में शामिल

बीजेपी से निलंबित सांसद कीर्ति आजाद ने शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की

Updated On: Feb 15, 2019 05:11 PM IST

Bhasha

0
राहुल गांधी से मिले BJP से निष्कासित कीर्ति आजाद, 18 फरवरी को होंगे कांग्रेस में शामिल

बीजेपी से निलंबित सांसद कीर्ति आजाद ने शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की. कांग्रेस सूत्रों के अनुसार, वह आगामी 18 फरवरी को कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, शुक्रवार को आजाद को आधिकारिक रूप से कांग्रेस में शामिल होना था, लेकिन पुलवामा आतंकी हमले की पृष्ठभूमि में इस कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया.

राहुल गांधी से मुलाकात के बाद आजाद ने ट्वीट किया, 'राहुल गांधी जी से मुलाकात हुई. पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए हमारे सैनिकों के सम्मान में मेरा कांग्रेस में शामिल होने का कार्यक्रम अब 18 फरवरी को होगा.'

उन्होंने कहा, 'देश में तीन दिनों का शोक है. कोई व्यक्ति या पार्टी देश से बढ़कर नहीं हो सकती और सैनिकों की शहादत पूजनीय है उनके सम्मान में यह निर्णय लिया गया.' गौरतलब है कि आजाद पिछले लोकसभा चुनाव में बिहार के दरभंगा से निर्वाचित हुए थे. वह लंबे समय से बीजेपी से निलंबित चल रहे हैं. पिछले कुछ समय से उनके कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें चल रही हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi